जेट का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 921 में भरें उड़ान
सस्ते टिकट के बलबूते रेलवे को पछाड़ने की मुहिम में विमानन कंपनी जेट एयरवेज भी कूद पड़ी है। जेट एयरवेज ने भी 'डील वाली दिवाली' के नाम से सस्ते टिकट के ऑफर का ऐलान किया है।
इस ऑफर के तहत ग्राहक 921 रुपये में टिकट ले सकते हैं जिसमें बाकी के चार्जेज भी शामिल हैं।
जेट एयरवेज का यह ऑफर इकॉनोमी क्लास से खास रूट पर यात्रा करने वालों के लिए है। अगर आप इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 30 अक्टूबर तक जेट एयरवेज का टिकट लेना होगा।
बुकिंग के 15 दिनों तक ही मान्य रहेगा टिकट
कंपनी के अनुसार जिस दिन आप टिकट लेंगे उसके अगले 15 दिनों तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं। उसके बाद टिकट अमान्य हो जाएगा।
कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि इस ऑफर के तहत कितनी सीटें मुहैया कराई जाएंगी।
हालांकि, यह कहा गया है कि इसके लिए पहले आओ, पहले पाओ की नीति अपनाई गई है। तो इंतजार कैसा,बुक करें टिकट और भरें 921 रुपए में उड़ान।