The Bonus Market Update: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 148 अंक टूटा, निफ्टी 25600 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 148.14 अंक गिरकर 83,311.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 87.95 अंक गिरकर 25,509.70 अंक पर आ गया।
विस्तार
विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और प्रमुख शेयर बाजार आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली के बीच गुरुवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 148.14 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 83,311.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 83,846.35 के उच्च स्तर और 83,237.65 के निम्न स्तर को छुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 87.95 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 25,509.70 अंक पर बंद हुआ।
प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रहने से गुरुवार को रुपया 10 पैसे बढ़कर 88.60 प्रति डॉलर (अनंतिम) पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: FTA: भारत-न्यूजीलैंड एफटीए वार्ता में तेजी, पीयूष गोयल बोले- बहुत जल्द समझौते को मिलेगा अंतिम रूप
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहे।
यूरोपीय बाजार में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
घरेलू बाजार में जारी रही अस्थिरता
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में अस्थिरता हावी रही। एशियाई बाजारों के समर्थन के बावजूद एफआईआई की निरंतर निकासी के बीच व्यापक मुनाफावसूली देखी गई। एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में चार भारतीय कंपनियों के शामिल होने और मजबूत अमेरिकी मैक्रो डेटा से शुरुआती आशावाद कमजोर घरेलू पीएमआई रीडिंग से कम हो गया, जो नरम धारणा का संकेत देता है।
सेवा क्षेत्र के पीएमआई में आई गिरावट
गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अक्तूबर में पिछले पांच महीनों में सबसे धीमी रही, क्योंकि प्रतिस्पर्धी दबाव और देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण उत्पादन में धीमी वृद्धि हुई। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स सितंबर में 60.9 से गिरकर अक्तूबर में 58.9 हो गया, जो मई के बाद से विस्तार की सबसे धीमी गति को दर्शाता है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,067.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,202.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 83,459.15 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 25,597.65 पर बंद हुआ।