सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Aviation Minister Says, Govt to soon come out with sustainable aviation fuel policy

Aviation: विमानन मंत्री राममोहन नायडू बोले- सरकार जल्द ही टिकाऊ विमानन ईंधन नीति लाएगी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 06 Nov 2025 03:17 PM IST
सार

Aviation: नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने गुरुवार को कहा कि सरकार बहुत जल्द ही विमानन ईंधन (एसएएफ) पर एक स्पष्ट नीति लेकर आएगी। इससे कच्चे तेल के आयात को कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और अधिक हरित रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। आइए इस बारे में विस्तार से जानें। 

विज्ञापन
Aviation Minister Says, Govt to soon come out with sustainable aviation fuel policy
राममोहन नायडू - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने गुरुवार को कहा कि सरकार बहुत जल्द ही विमानन ईंधन (एसएएफ) पर एक स्पष्ट नीति लेकर आएगी। इससे कच्चे तेल के आयात को कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और अधिक हरित रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। 

Trending Videos


दिल्ली में एक शिखर सम्मेलन में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि एसएएफ (सतत विमानन ईंधन) को अपनाने के लिए अधिक नवाचार, निवेश और सामूहिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत का लक्ष्य 2027 तक जेट ईंधन में एसएएफ का 1 प्रतिशत, 2028 तक 2 प्रतिशत तथा 2030 तक 5 प्रतिशत मिश्रण करना है। एसएएफ का उपयोग विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) में ड्रॉप-इन ईंधन के रूप में किया जा सकता है, जो विमानों को शक्ति प्रदान करता है।

मंत्री ने कहा कि तेल कंपनियों के अलावा निजी कंपनियों को भी एसएएफ उत्पादन का हिस्सा होना चाहिए। वैश्विक स्तर पर, 2040 तक SAF की आवश्यकता 183 मिलियन टन होने का अनुमान है।

नायडू ने कहा, "कच्चे माल से लेकर ईंधन तक, किसानों से लेकर विमान चालकों तक, तथा तलने से लेकर उड़ान भरने तक, वास्तव में किसने सोचा होगा कि समोसे तलने वाले भी इस पूरे वैश्विक विमानन आंदोलन (एसएएफ पर) में भाग ले सकते हैं।"

भारत में 750 मिलियन टन से अधिक बायोमास उपलब्ध है तथा लगभग 213 मिलियन टन अधिशेष कृषि अवशेष है। नायडू ने कहा कि सरकार बहुत जल्द एसएएफ नीति लेकर आएगी। मंत्री ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के अलावा, एसएएफ किसानों की आय में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि करके उन्हें सशक्त बना सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed