सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India-New Zealand FTA talks gain momentum, Piyush Goyal says agreement will be finalised very soon

FTA: भारत-न्यूजीलैंड एफटीए वार्ता में तेजी, पीयूष गोयल बोले- बहुत जल्द समझौते को मिलेगा अंतिम रूप

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 06 Nov 2025 04:08 PM IST
सार

वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार वार्ता तेजी से आगे बढ़ रही है। गोयल ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है, क्योंकि हम बहुत जल्द एफटीए को अंतिम रूप देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान कर रहे हैं।

विज्ञापन
India-New Zealand FTA talks gain momentum, Piyush Goyal says agreement will be finalised very soon
पीयूष गोयल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार वार्ता तेजी से आगे बढ़ रही है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जाताई कि मुक्त व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। गोयल न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष टॉड मैक्ले के साथ दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा करने के लिए चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: SBI: 'डीबीटी के जरिए सरकार ने चार लाख करोड़ रुपये की बचत की', एसबीआई के कार्यक्रम में बोलीं वित्त मंत्री

विज्ञापन
विज्ञापन

बहुत ही जल्द एफटीए को मिलेगा अंतिम रूप

गोयल ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है, क्योंकि हम बहुत जल्द एफटीए को अंतिम रूप देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान कर रहे हैं। हमारी टीमों ने शानदार काम किया है। जिन कुछ बारीकियों पर ध्यान देने की जरूरत थी, वे हमारे सामने हैं। बहुत सी चीजें, समायोजन की भावना से, बंद कर दी गई हैं।


गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वार्ता कल भी जारी रहेगी और उम्मीद है कि काफी काम हो जाएगा। इसलिए मुझे लगता है कि हम जल्द ही न्यूजीलैंड के साथ एफटीए कर लेंगे।

पिछले वार्ष दोनों देशों के बीच व्यापार में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई

यह पूछे जाने पर कि क्या व्यापार समझौता वर्तमान द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेगा, जो लगभग 1.5 अरब डॉलर है, मैकक्ले ने कहा कि यह समझौता व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हमने पिछले वर्ष देखा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो दोनों अर्थव्यवस्थाओं के आकार को देखते हुए एक बहुत बड़ी वृद्धि है। इसलिए हम एक ऐसा समझौता करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जो न्यूजीलैंड में सभी भारतीय व्यवसायों और भारत में एक साथ काम करने में रुचि रखने वाले न्यूजीलैंड के व्यवसायों को वास्तविक अवसर प्रदान करेगा।

न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री अगले सप्ताह करेंगे भारत का दौरा

न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री ने कहा कि यह समझौता कृषि प्रौद्योगिकी, विज्ञान और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष वार्ता में बहुत अच्छी प्रगति कर रहे हैं। वह अगले सप्ताह भारत का भी दौरा करेंगे।



विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed