The Bonus Market Update: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 344 अंक फिसला, निफ्टी 25300 के नीचे खुला
घरेलू शेयर बाजार गुरुवार गिरावट के साथ खुला। वहीं पिछले दिन बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 487.20 अंक उछलकर 82,344.68 अंक पर बंद हुआ था, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 167.35 अंक की बढ़त के साथ 25,342.75 पर बंद हुआ था।
विस्तार
केंद्रीय बजट पेश होने से पहले निवेशकों के सतर्क होने के कारण गुरुवार को दो दिन की तेजी के बाद शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 343.67 अंक गिरकर 82,001.01 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 94.2 अंक गिरकर 25,248.55 पर पहुंच गया।
रुपया ऑल-टाइम लो
लगातार बढ़ती डॉलर की मांग और वैश्विक बाजारों में सतर्क माहौल के कारण रुपये पर दबाव बढ़ गया, जिससे यह 92.00 प्रति डॉलर के ऑल-टाइम लो तक फिसल गया।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से, एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी पिछड़ने वाली कंपनियों में शामिल थीं। टाटा स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी लाभ कमाने वालों में शामिल थे।
मारुति के शेयरों में आई तीन प्रतिशत की गिरावट
मारुति के दिसंबर तिमाही के नतीजों से निवेशकों में उत्साह की कमी आने के बाद उसके शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 3,879 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो नए श्रम संहिता के कारण 594 करोड़ रुपये के एकमुश्त प्रावधान से प्रभावित हुआ।
हालांकि, अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो के परिचालन से समेकित राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने और यह 71,450 करोड़ रुपये तक पहुंचने के बाद इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 64,668 करोड़ रुपये था।
बजट पेश होने से पहले बाजार अस्थिरता के लिए तैयार है
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा कि रविवार को केंद्रीय बजट पेश होने वाला है, ऐसे में बाजार अस्थिरता के लिए तैयार हैं, लेकिन गिरावट की संभावना सीमित दिख रही है; सभी की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हैं, जो विकास को बढ़ावा देने वाले संकेत देंगी।
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला हाल
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक ऊपर कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक नीचे कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 69.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 1.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 69.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बाजार विनिमय आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कई दिनों तक शेयर बेचने के बाद बुधवार को शेयर खरीदे। उन्होंने 480.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 3,360.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 487.20 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 82,344.68 पर बंद हुआ। निफ्टी 167.35 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,342.75 पर समाप्त हुआ।