Market Opening Bell: मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार में तेजी; हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 366.87 अंक चढ़कर 81,154.17 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 101.35 अंक चढ़कर 24,874.50 पर आ गया।

विस्तार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस महीने के अंत में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के चलते मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। जीएसटी दरों में हालिया कटौती की घोषणा ने भी शुरुआती कारोबार में बाजार की उम्मीद को बढ़ाया। आईटी शेयरों में तेजी से भी शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में तेजी आई।

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोने की कीमत ने रचा इतिहास, पहली बार 1.10 लाख रुपये का आंकड़ा किया पार; निवेशकों में भारी उत्साह
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 366.87 अंक चढ़कर 81,154.17 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 101.35 अंक चढ़कर 24,874.50 पर आ गया।
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में सूचीबद्ध कंपनियों का नफा-नुकसान


सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं इटर्नल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पिछड़ने वालों में शामिल रहे।
फेड ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार को बल दिया
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि उतार-चढ़ाव के बावजूद निफ्टी के सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है। इसे 17 सितंबर को फेड द्वारा ब्याज दरों में चौथाई अंकों की कटौती की उम्मीद व वर्ष की शेष बैठकों में आगे और कटौती की संभावना से समर्थन मिलेगा। इससे मंदड़ियों पर अंकुश लगेगा।
विदेशी बाजारों की स्थिति
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। वहीं शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक नीचे कारोबार कर रहा था। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
जीएसटी सुधारों से आय में वृद्धि की उम्मीद
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि जीएसटी सुधारों से आय में वृद्धि की उम्मीदों के चलते बाजार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। स्पष्ट रूप से, जीएसटी कटौती का सबसे बड़ा लाभार्थी ऑटो क्षेत्र है और बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। 22 सितंबर के बाद ऑटोमोबाइल की भारी मांग की खबर से हालिया तेजी के बावजूद ऑटो शेयरों में मजबूती बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Stock Exchange: एनसीडीईएक्स देगा मौसम वायदा में कारोबार की सुविधा, एक्सचेंज शुरू करने के लिए जुटाए 770 करोड़
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 66.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 66.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,170.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,014.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स 76.54 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 80,787.30 पर बंद हुआ और निफ्टी 32.15 अंक या 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,773.15 पर बंद हुआ।