सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   America's strict policies slowed down the pace of NBFC's education loan, Crisil expressed concern

NBFC: अमेरिका की सख्त नीतियों ने धीमी की एनबीएफसी की शिक्षा ऋण रफ्तार, क्रिसिल ने जताई चिंता

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 09 Jul 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

क्रिसिल रेंटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार अमेरिकी वीजा चुनौतियों के बीच एनबीएफसी के शिक्षा लोन कारोबार में गिरावट आने की संभावना है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 में यह वृद्धि घटकर 25% रह सकती है, जिससे एयूएम करीब ₹80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

America's strict policies slowed down the pace of NBFC's education loan, Crisil expressed concern
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गैर-सरकारी वित्तीय संस्थानों (एनबीएफसी) के शिक्षा ऋण काराबोर की रफ्तार चालू वित्त वर्ष में धीमी रहने की संभावना है। शिक्षा ऋण सबसे तेजी से बढ़ने वाला परिसंपत्ति वर्ग रहा है।इसने पिछले कुछ वार्षों में  प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। क्रिसिल रेंटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष इसकी वृद्धि दर आधी यानी 25% रहने की उम्मीद है। 

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: NHAI: एनएचएआई सड़क परियोजनाओं में तेजी के आसार, FY26 में 11 फीसदी तक वृद्धि की संभावना
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका में वीजा से जुड़ी चुनौतियों और नीतिगत अनिश्तिताओं के कारण लोन की मांग पर असर पड़ा है। हालांकि इस समस्या को कम करने के लिए एनबीएफसी नए भौगोलिक क्षेत्रों और उत्पाद समीपवर्ती क्षेत्रों में विविधता ला रही हैं। 

वित्त वर्ष 2026 में वृद्धि दर घटकर 25% रहने की संभावना
एनबीएफसी का शिक्षा ऋण पोर्टफोलियो (AUM) वित्त वर्ष 2024-25 में 48% की तेज वृद्धि के साथ ₹64,000 करोड़ तक पहुंचा था। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह वृद्धि और भी अधिक, 77% रही थी। हालांकि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में यह वृद्धि घटकर 25% रह सकती है, जिससे एयूएम करीब ₹80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

अमेरिका और कनाडा के सख्त वीजा नियम ने डाला असर 
क्रिसिल रेटिंग्स की निदेशक मालविका भोटिका ने बताया कि अमेरिका में वीजा अपॉइंटमेंट्स में कमी, वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण मानदंडों को समाप्त करने का प्रस्ताव जैसे उपायों के कारण नए ऋण स्रोतों में कमी आई है। इसके कारण पिछले वित्त वर्ष में उस क्षेत्र में कुल ऋण वितरण में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। भोटिका ने कहा कि दूसरे सबसे बड़े बाजार कनाडा से जुड़े ऋण में भी गिरावट आई है क्योंकि छात्र वीजा नियम सख्त हो गए हैं। इन कारणों की वजह से वित्त वर्ष 2025 में समग्र शिक्षा ऋण वितरण केवल 8 प्रतिशत बढ़ा। यह पिछले वर्ष 50 प्रतिशत था। 

वैकल्पिक गंतव्यों की हिस्सेदारी हुई दोगुनी
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ब्रिटेन, जर्मनी, आयरलैंड और छोटे देशों में पाठ्यक्रमों से जुड़े भुगतान पिछले वित्त वर्ष में दोगुने हो गए हैं क्योंकि छात्रों ने वैकल्पिक गंतव्यों को चुना है। कुल भुगतान में ऐसे भौगोलिक क्षेत्रों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 में लगभग 50 प्रतिशत हो जाएगी, जो एक साल पहले 25 प्रतिशत थी। क्रिसिल के अनुसार इससे अमेरिका से जुड़े संवितरण में आई गिरावट की पूरी तरह भरपाई नहीं हो सकेगी।

अमेरिका की हिस्सदारी में गिरावट की उम्मीद 
समग्र शिक्षा ऋण पोर्टफोलियो में अमेरिका की हिस्सेदारी 31 मार्च, 2025 तक 50 प्रतिशत तक कम हो चुकी है, जो 31 मार्च, 2024 को 53 प्रतिशत के शिखर पर थी। अगले कुछ वर्षों में इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है, क्योंकि ऋणदाता अन्य भौगोलिक क्षेत्रों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। रेटिंग एजेंसी ने बताया कि इस संकट का सामना करते हुए, एनबीएफसी घरेलू छात्र ऋणों और स्कूल फंडिंग, कौशल विकास, प्रमाणन और कोचिंग जैसे ऋणों पर भी विचार कर रही है। 


 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed