सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Amid tariff challenges, India's textile exports surge 10%, with strong demand in 111 countries

Export: टैरिफ चुनौतियों के बीच भारत के वस्त्र निर्यात में 10 फीसदी का उछाल, 111 देशों में मजबूत मांग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 13 Nov 2025 03:57 PM IST
सार

सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान 111 देशों को किए गए वस्त्र निर्यात में 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि इन 111 बाजारों ने अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान 8,489.08 मिलियन डॉलर का योगदान दिया, जबकि पिछले वर्ष यह 7,718.55 मिलियन डॉलर था।

विज्ञापन
Amid tariff challenges, India's textile exports surge 10%, with strong demand in 111 countries
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एडोब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के वस्त्र निर्यात ने वैश्विक दबाव और प्रमुख बाजारों में टैरिफ संबंधी चुनौतियों के बावजूद मजबूत प्रदर्शन किया है। सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान 111 देशों को किए गए वस्त्र निर्यात में 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई।

Trending Videos

इन बाजारों ने 8,489 मिलयन डॉलर का योगदान दिया

कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि इन 111 बाजारों ने अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान 8,489.08 मिलियन डॉलर का योगदान दिया, जबकि पिछले वर्ष यह 7,718.55 मिलियन डॉलर था। यह 10 प्रतिशत की वृद्धि और 770.3 मिलियन डॉलर की पूर्ण वृद्धि को दर्शाता है। कुल मिलाकर, भारत के वस्त्र, परिधान और मेड-अप के वैश्विक निर्यात में अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान 2024 की इसी अवधि की तुलना में 0.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की ₹61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, जानिए अपडेट

भारत के बड़े निर्यात बाजार 

भारत के लिए कुछ बड़े निर्यात बाजार, जिनमें प्रभावशाली वृद्धि दर दर्ज की गई, वे हैं संयुक्त अरब अमीरात (14.5 प्रतिशत), ब्रिटेन (1.5 प्रतिशत), जापान (19 प्रतिशत), जर्मनी (2.9 प्रतिशत), स्पेन (9 प्रतिशत) और फ्रांस (9.2 प्रतिशत)।


दूसरी ओर, उच्च वृद्धि दर दर्ज करने वाले कुछ अन्य बाजार मिस्र (27 प्रतिशत), सऊदी अरब (12.5 प्रतिशत), हांगकांग (69 प्रतिशत) आदि थे। इस वृद्धि को संचालित करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में सभी वस्त्रों में रेडीमेड गारमेंट्स (आरएमजी) शामिल है, जिसमें 3.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, व जूट में 5.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

गैर-पारंपरिक बाजारों में भारत का हो रहा तेजी से विस्तार

कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि यह प्रदर्शन वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच क्षेत्र की अनुकूलनशीलता और प्रतिस्पर्धात्मकता को उजागर करता है। गैर-पारंपरिक बाजारों में भारत का निरंतर विस्तार मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत निर्यात विविधीकरण, मूल्य संवर्धन और वैश्विक बाजार एकीकरण पर सरकार के नीतिगत फोकस को मजबूत करता है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed