{"_id":"681be888137e1b4133050587","slug":"apna-report-job-applications-increased-by-30-percent-in-first-quarter-62-lakh-women-filled-forms-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Report: नौकरियों के आवेदन में पहली तिमाही में 30% की आई तेजी, 62 लाख महिलाओं ने भरे फॉर्म","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Report: नौकरियों के आवेदन में पहली तिमाही में 30% की आई तेजी, 62 लाख महिलाओं ने भरे फॉर्म
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 04:41 AM IST
विज्ञापन
सार
अपना की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के आवेदन में यह वृद्धि बीपीओ, फाइनेंस, मानव संसाधन और शिक्षा जैसे क्षेत्र में बेहतर कार्य विकल्प के कारण हुई है। चंडीगढ़, इंदौर और जमशेदपुर जैसे शहरों में महिलाओं के आवेदन दोगुने से अधिक हो गए। यह प्रमुख महानगरों की वृद्धि दर से अधिक है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock

Trending Videos
विस्तार
फ्रेशर्स व महिलाओं को नौकरियों की सबसे ज्यादा जरूरत है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च तिमाही में कंपनियों के पास 1.81 करोड़ नौकरी के आवेदन आए हैं जो एक साल पहले की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। सबसे अधिक 62 लाख आवेदन महिलाओं ने दिए हैं जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी अधिक है।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price: सोने ने छुआ एक लाख का आंकड़ा, सीमा पर तनाव के बीच ₹1000 की उछाल; चांदी की भी चमक बढ़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
अपना की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के आवेदन में यह वृद्धि बीपीओ, फाइनेंस, मानव संसाधन और शिक्षा जैसे क्षेत्र में बेहतर कार्य विकल्प के कारण हुई है। चंडीगढ़, इंदौर और जमशेदपुर जैसे शहरों में महिलाओं के आवेदन दोगुने से अधिक हो गए। यह प्रमुख महानगरों की वृद्धि दर से अधिक है। फ्रेशर्स की ओर से भी 66 लाख आवेदन आए हैं जो पिछले साल की तुलना में 46 फीसदी अधिक है।
ये भी पढ़ें: FTA: भारत-यूके में मुक्त व्यापार समझौता, लेकिन हीरे-चांदी समेत इन सामानों पर शुल्क में कोई छूट नहीं देगी सरकार
3.1 लाख नौकरियां निकालीं गईं
जनवरी-मार्च में 3.1 लाख नौकरियां पोस्ट की गईं। पिछले वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा है। एलआईसी, पेटीएम, और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने 2.1 लाख नौकरियां पोस्ट की। वारंगल, जबलपुर व प्रयागराज जैसे छोटे शहरों से प्रतिभाओं में 20 से 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली से लेकर देहरादून तक भारत के भर्ती परिदृश्य को एक नया रूप दिया जा रहा है।