{"_id":"671590a9d75129cffa090384","slug":"auto-export-vehicle-exports-increased-by-14-percent-maruti-suzuki-has-captured-the-top-position-in-the-curre-2024-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auto Export: वाहनों का निर्यात 14 फीसदी बढ़ा, मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष में शीर्ष पर जमाया है कब्जा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Auto Export: वाहनों का निर्यात 14 फीसदी बढ़ा, मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष में शीर्ष पर जमाया है कब्जा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शुभम कुमार
Updated Mon, 21 Oct 2024 04:53 AM IST
विज्ञापन
सार
Auto Export: देश से वाहनों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 25,28,248 इकाई पहुंच गया। यात्री और दोपहिया वाहनों में तेजी से निर्यात बढ़ा है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश से वाहनों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 25,28,248 इकाई पहुंच गया। यात्री और दोपहिया वाहनों में तेजी से निर्यात बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कुल 22,11,457 वाहनों की निर्यात किया गया था।
क्या कहते है आकड़े
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-सितंबर में कुल 3,76,679 यात्री वाहनों का निर्यात किया गया। यह आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। दोपहिया वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 19,59,145 इकाई पहुंच गया। इनमें स्कूटर के निर्यात में 19 फीसदी और मोटरसाइकिल में 16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 35,731 इकाई पहुंच गया। हालांकि, तिपहिया वाहनों का निर्यात एक फीसदी घटकर 1,53,199 इकाई रह गया।
शैलेश चंद्र ने दी जानकारी
सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे बाजार जहां किसी न किसी वजह से सुस्ती थी, वहां अब स्थिति में सुधार हुआ है। इस वजह से निर्यात में उछाल आया है। इसके साथ ही बात अगर मारुति सुजुकी के इस साल के प्रदर्शन की करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मारुति सुजुकी 1,47,063 वाहनों के निर्यात के साथ शीर्ष पर रही। कंपनी का निर्यात 12 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, ह्यूंडई मोटर इंडिया का निर्यात एक फीसदी घटकर 84,900 इकाई रह गया।
2023-24 में 5.5 फीसदी की गिरावट
विभिन्न विदेशी बाजारों में मौद्रिक संकट के कारण 2023-24 के दौरान वाहन निर्यात में 5.5 फीसदी की गिरावट आई थी। इस दौरान कुल 45,00,492 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा 47,61,299 था।

Trending Videos
क्या कहते है आकड़े
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-सितंबर में कुल 3,76,679 यात्री वाहनों का निर्यात किया गया। यह आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। दोपहिया वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 19,59,145 इकाई पहुंच गया। इनमें स्कूटर के निर्यात में 19 फीसदी और मोटरसाइकिल में 16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 35,731 इकाई पहुंच गया। हालांकि, तिपहिया वाहनों का निर्यात एक फीसदी घटकर 1,53,199 इकाई रह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शैलेश चंद्र ने दी जानकारी
सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे बाजार जहां किसी न किसी वजह से सुस्ती थी, वहां अब स्थिति में सुधार हुआ है। इस वजह से निर्यात में उछाल आया है। इसके साथ ही बात अगर मारुति सुजुकी के इस साल के प्रदर्शन की करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मारुति सुजुकी 1,47,063 वाहनों के निर्यात के साथ शीर्ष पर रही। कंपनी का निर्यात 12 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, ह्यूंडई मोटर इंडिया का निर्यात एक फीसदी घटकर 84,900 इकाई रह गया।
2023-24 में 5.5 फीसदी की गिरावट
विभिन्न विदेशी बाजारों में मौद्रिक संकट के कारण 2023-24 के दौरान वाहन निर्यात में 5.5 फीसदी की गिरावट आई थी। इस दौरान कुल 45,00,492 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा 47,61,299 था।