Auto Sales: त्योहारी मांग से अक्तूबर में रिकॉर्ड यात्री वाहन बिके, कारों की बिक्री 17% घटी
आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्तूबर में 14.2 फीसदी बढ़कर 21,64,276 इकाई पहुंच गई। यह अक्तूबर में अब तक की सर्वाधिक बिक्री है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 18,95,799 इकाई था।

विस्तार
त्योहारी मांग के दम पर यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्तूबर, 2024 में सालाना आधार पर मामूली 0.9 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 3,93,238 इकाई पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में 3,89,714 यात्री वाहन बिके थे। हालांकि, कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 17.3 फीसदी की बड़ी गिरावट रही। इस दौरान कुल 1,07,520 कारें ही बिक सकीं, जबकि अक्तूबर, 2023 में यह आंकड़ा 1,30,046 इकाई था। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने सभी श्रेणी के गाड़ियों की कुल बिक्री 11.7 फीसदी बढ़कर 25,86,457 इकाई पहुंच गई। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 13.9 फीसदी तेजी रही।

दोपहिया बिक्री नई ऊंचाई पर, 14 फीसदी उछाल
आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्तूबर में 14.2 फीसदी बढ़कर 21,64,276 इकाई पहुंच गई। यह अक्तूबर में अब तक की सर्वाधिक बिक्री है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 18,95,799 इकाई था।
- स्कूटर की बिक्री में 22.3 फीसदी और मोटरसाइकिल में 11 फीसदी की तेजी रही। हालांकि, मोपेड की बिक्री डेढ़ फीसदी घटकर 52,380 इकाई रही।
- तिपहिया वाहनों की बिक्री 0.7 फीसदी घटकर 76,770 इकाई रह गई।
पंजीकरण में 30 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, अक्तूबर में दो प्रमुख त्योहार दशहरा और दिवाली होने की वजह से उपभोक्ता मांग बढ़ी। इससे मोटर वाहन उद्योग को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला। यह उच्च वृद्धि वाहन पंजीकरण आंकड़ों में भी दिखाई दे रही है। इस दौरान यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों के कुल पंजीकरण में सालाना आधार पर 30 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई।
कारों का उत्पादन-निर्यात भी घटा
सियाम के मुताबिक, अक्तूबर में कारों का उत्पादन भी सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 1,28,097 इकाई रह गया। निर्यात में भी 10.3 फीसदी गिरावट रही और इस दौरान कुल 31,534 कारों का ही निर्यात हो सका।
- यूटिलिटी वाहनों के उत्पादन में 6.3 फीसदी और निर्यात में 61.7 फीसदी की तेजी रही।
- यात्री वाहनों के उत्पादन में 4 फीसदी की गिरावट रही, जबकि अक्तूबर में निर्यात 14.1 फीसदी बढ़कर 61,530 इकाई पहुंच गया।
- दोपहिया वाहनों का उत्पादन 13.3 फीसदी बढ़कर 24,12,09 इकाई पहुंच गया। निर्यात में भी 25.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
- तिपहिया वाहनों का उत्पादन 6.7 फीसदी घट गया। निर्यात में पांच फीसदी वृद्धि रही।