सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   bitcoin price on record high after donald trump win in us president election crypto currency

Bitcoin: बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, ट्रंप की जीत का कमाल, एक लाख डॉलर के पार पहुंचा आंकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 05 Dec 2024 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार

बिटकॉइन की कीमतों में आए दिन तेजी देखने को मिल रही है। यह क्रिप्टो करेंसी अपने निवेशकों को शानदार कमाई करा रही है। जिससे बिटक्वॉइन की मांग बढ़ रही है। आने वाले दिनों में बिटकॉइन में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है।

bitcoin price on record high after donald trump win in us president election crypto currency
बिटक्वाइन (फाइल) - फोटो : एएनआई

विस्तार
Follow Us

क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर के पार पहुंच गई है। गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत में 5.9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 1,01,438.9 डॉलर प्रति बिटकॉइन के स्तर पर पहुंच गई है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के चलते निवेशक क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर खासे उत्साहित हैं। यही वजह है कि बिटकॉइन की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


ट्रंप की जीत से बाजार उत्साहित
डोनाल्ड ट्रंप को क्रिप्टो करेंसी समर्थक माना जाता है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप सरकार में क्रिप्टो के लिहाज से बेहतर रेगुलेटरी माहौल बन सकता है। गौरतलब है कि ट्रंप ने अपनी सरकार में पॉल एटकिंस को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। एटकिंस को क्रिप्टो करेंसी का बड़ा समर्थक माना जाता है। ये भी एक वजह है कि पॉल एटकिंस की नियुक्ति से क्रिप्टो बाजार उत्साहित है और निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी से संबंधित रेगुलेशन कुछ आसान और बेहतर बनाया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप क्रिप्टो एडवाइजरी काउंसिल गठन के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकते हैं। यह काउंसिल अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी संबंधित नीतियों को आकार देगी। ट्रंप खुद इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं। इस साल की शुरुआत में अमेरिका में बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को मंजूरी दी गई है, उसके बाद भी बिटकॉइन की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। अमेरिकी चुनाव के बाद से ही इस बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में करीब चार अरब डॉलर का निवेश हो चुका है।  

आने वाले दिनों में और तेजी की उम्मीद
बिटकॉइन की कीमतों में आए दिन तेजी देखने को मिल रही है। यह क्रिप्टो करेंसी अपने निवेशकों को शानदार कमाई करा रही है। जिससे बिटक्वॉइन की मांग बढ़ रही है। आने वाले दिनों में बिटकॉइन में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भी बिटकॉइन की तुलना सोने से की है, जिससे भी बिटकॉइन की मांग बढ़ी है। नवंबर 2024 से अब तक बिटकॉइन की कीमत में लगभग 140% की वृद्धि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed