{"_id":"685d38b73973f6b8ea0c864d","slug":"biz-updates-business-news-and-updates-adani-total-gas-limited-and-jio-bp-partner-2025-06-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Biz Updates: पुरी रथ यात्रा में अदाणी समूह की सेवा पहल, 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त भोजन","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Biz Updates: पुरी रथ यात्रा में अदाणी समूह की सेवा पहल, 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त भोजन
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Thu, 26 Jun 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन

बिजनेस न्यूज एंड अपडेट्स
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
पुरी में आयोजित रथ यात्रा के दौरान अदाणी समूह ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पहल शुरू की है। इसके तहत समूह गुरुवार 26 जून से 8 जुलाई के दौरान 40 लाख से अधिक लोंगों के लिए मुफ्त में भोजन और पीने के लिए पानी वितरित करेगा। बता दें कि इससे पहले अदाणी समूह ने प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान भी बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन और सेवा कार्य किए थे। यह सेवा प्रयास अदाणी समूह, पुरी जिला प्रशासन, इस्कॉन और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।

Trending Videos
इसमें तीर्थयात्रियों और अधिकारियों के लिए मुफ्त पौष्टिक भोजन, ठंडे पेय पदार्थ, तटरक्षक दल का समर्थन, समुद्र तट की सफाई, वॉलंटियरों के लिए टी-शर्ट, नगरकर्मियों के लिए सुरक्षा जैकेट और श्रद्धालुओं के विभिन्न प्रकार के जैकेट, रेनकोट, टोपियां और छाते भी शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में, 45 दिवसीय महाकुंभ मेले के दौरान, अदाणी समूह ने इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर भोजन वितरण और तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए सेवाएं दी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन