{"_id":"694dd3dec00c7c5221015c15","slug":"budget-should-boost-institutional-reforms-and-fiscal-consolidation-cii-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"CII: 'बजट में संस्थागत सुधारों और राजकोषीय सुदृढ़ीकरण को मिले बढ़ावा', भारतीय उद्योग परिसंघ की सरकार से अपील","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
CII: 'बजट में संस्थागत सुधारों और राजकोषीय सुदृढ़ीकरण को मिले बढ़ावा', भारतीय उद्योग परिसंघ की सरकार से अपील
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 26 Dec 2025 05:47 AM IST
सार
CII: सीआईआई ने सरकार से आगामी बजट में संस्थागत सुधारों और मजबूत राजकोषीय प्रबंधन पर जोर देने की अपील की है। संगठन के अनुसार, उच्च विकास दर और कम महंगाई की मौजूदा गति को बनाए रखना जरूरी है। सीआईआई ने कर जीडीपी अनुपात बढ़ाने और कर चोरी पकड़ने के लिए डिजिटल और विश्लेषणात्मक साधनों के उपयोग का सुझाव दिया है।
विज्ञापन
चंद्रजीत बनर्जी
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सरकार से बजट में संस्थागत सुधारों और राजकोषीय सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देने की अपील की है। इससे देश की विकास गति को बरकरार रखा जा सकेगा।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, भारत ने उच्च विकास दर, कम महंगाई और बेहतर राजकोषीय संकेतकों का एक दुर्लभ संगम हासिल किया है। अगले केंद्रीय बजट को अनुशासित राजकोषीय प्रबंधन और गहन संस्थागत सुधारों के माध्यम से इस गति को बनाए रखना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश कर सकती हैं। सीआईआई ने सरकार को कर चोरी का पता लगाने के लिए विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग करने का सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें: Year Ender: 2026 में भारतीय रिटेल सेक्टर का आउटलुक सकारात्मक, छोटे शहर बनेंगे ग्रोथ इंजन
बनर्जी ने कहा, देश को कर जीडीपी अनुपात को 17.5 फीसदी (केंद्र व राज्यों को मिलाकर) से बढ़ाने की जरूरत है। भारत के विश्व स्तरीय डिजिटल बुनियादी ढांचे के आंकड़ों का उपयोग कर चोरी का पता लगाने और कर आधार को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
Trending Videos
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, भारत ने उच्च विकास दर, कम महंगाई और बेहतर राजकोषीय संकेतकों का एक दुर्लभ संगम हासिल किया है। अगले केंद्रीय बजट को अनुशासित राजकोषीय प्रबंधन और गहन संस्थागत सुधारों के माध्यम से इस गति को बनाए रखना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश कर सकती हैं। सीआईआई ने सरकार को कर चोरी का पता लगाने के लिए विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग करने का सुझाव दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Year Ender: 2026 में भारतीय रिटेल सेक्टर का आउटलुक सकारात्मक, छोटे शहर बनेंगे ग्रोथ इंजन
बनर्जी ने कहा, देश को कर जीडीपी अनुपात को 17.5 फीसदी (केंद्र व राज्यों को मिलाकर) से बढ़ाने की जरूरत है। भारत के विश्व स्तरीय डिजिटल बुनियादी ढांचे के आंकड़ों का उपयोग कर चोरी का पता लगाने और कर आधार को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन