सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Updates SEBI RBI Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News

Biz Updates: एल्गो ढांचे का नियम अब एक अक्तूबर से, माइक्रोसॉफ्ट ने बहाल की नायरा की सेवाएं

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 30 Jul 2025 06:39 AM IST
विज्ञापन
Business Updates SEBI RBI Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एल्गोरिथम ट्रेडिंग में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के ढांचे को लागू करने की सीमा दो महीने बढ़ाकर एक अक्तूबर कर दी है। पहले यह एक अगस्त थी। अभी केवल संस्थागत निवेशकों को ही एल्गो ट्रेडिंग की मंजूरी है। फरवरी में सेबी ने एल्गोरिथम ट्रेडिंग में खुदरा निवेशकों की सुरक्षित भागीदारी पर एक परिपत्र जारी किया था। इसे एक अगस्त से लागू होना था।  

loader
Trending Videos


एशियन पेंट्स के फायदे में 6 फीसदी की गिरावट
एशियन पेंट्स को जून तिमाही में 1,117 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में यह 5.87 फीसदी कम है। कंपनी ने बताया, सजावटी पेंट की कमजोर मांग के कारण मुनाफे में गिरावट आई है। इस दौरान बिक्री से राजस्व मामूली रूप से घटकर 8,924 करोड़ रुपये रह गया। कुल खर्च 1.32 प्रतिशत बढ़कर 7,658.95 करोड़ रुपये रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

अंबर समूह इस्राइली कंपनी में खरीदेगा 400 करोड़ में हिस्सा
टिकाऊ उपभोक्ता व इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाले अंबर समूह इस्राइल की यूनिट्रोनिक्स में 400 करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सा खरीदेगा। यूनिट्रोनिक्स औद्योगिक स्वचालन एवं नियंत्रण प्रणाली क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने बताया, उसकी अनुषंगी कंपनी इल्जिन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने यूनिट्रोनिक्स की जारी और बकाया शेयर पूंजी का 40.24 फीसदी हिस्सा लेने के लिए समझौता किया है।

अल्पकालिक लाभ के लिए अनैतिक तरीके अपना रहे बैंक: डिप्टी गवर्नर
तेज प्रतिस्पर्धा के दबाव और अल्पकालिक सफलता की चाहत में कुछ बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) अनैतिक तरीके अपना रही हैं। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने कहा, इस तरह की प्रथाओं से बैंकिंग प्रणाली की अखंडता में जनता का भरोसा कम होने का हमेशा खतरा है। डिप्टी गवर्नर ने कहा, बोर्डरूम से लेकर शाखा तक, नैतिक प्रथाओं से जुड़ी और उनमें निहित प्रणालियों, लोगों एवं प्रक्रियाओं के साथ वृद्धि महत्वपूर्ण है। लेकिन, कुछ ऋणदाता रचनात्मक लेखांकन और नियमों की उदार व्याख्या जैसी प्रथाओं का सहारा ले रहे हैं। इसके अलावा, कुछ बैंकों के बोर्डरूम में अपर्याप्त आंतरिक नियंत्रणों को सामान्य बनाए जाने की तमाम कोशिशें चल रही है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, बैंकों के बोर्ड और प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी है कि वे उत्तरदायी सेवा, विश्वसनीय प्रणालियों एवं जिम्मेदार नेतृत्व के जरिये कड़ी मेहनत से हासिल भरोसे को और मजबूत करें। 

जियो ग्राहक टीवी को पीसी की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल
रिलायंस जियो के ग्राहक सेट-टॉप बॉक्स की मदद से अपने टेलीविजन का इस्तेमाल पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की तरह कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने सदस्यता आधारित पर्सनल कंप्यूटर सेवा शुरू की है। जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जियोपीसी की सदस्यता 599 रुपये (जीएसटी छोड़कर) से शुरू होने वाले मासिक प्लान के साथ उपलब्ध है। वार्षिक प्लान 4,599 रुपये (जीएसटी छोड़कर) का है, जो प्रति माह करीब 383 रुपये शुल्क है।

एक सूत्र ने कहा, जियोपीसी ने एडोब के साथ साझेदारी की है। इससे ग्राहकों को एडोब एक्सप्रेस तक मुफ्त पहुंच मिलेगी। इस मंच की सदस्यता में सभी प्रमुख एआई टूल्स के साथ ही लोकप्रिय एप और 512 जीबी क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। पीसी सेवा के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को एप सेगमेंट में जियोपीसी एप पर क्लिक करना होगा।

क्विक कॉमर्स से वेयरहासिंग में वृद्धि की उम्मीद- सीबीआरई
क्विक कॉमर्स से वेयरहासिंग की मांग में वृद्धि होने की संभावना है। खासतौर से शहर के गोदामों और अंतिम-मिल वितरण केंद्रों के लिए। सीबीआरई की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 'सीबीआरई 2025 इंडिया लॉजिस्टिक्स ऑक्युपियर सर्वे' के अनुसार, भारत में कारोबार करने वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा वैश्विक और भारतीय ऑक्युपियर अगले दो वर्षों में अपने वेयरहाउसिंग पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। ये कंपनियां अपनी आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में कम डिलीवरी समय के लिए रणनीतिक बदलाव भी कर रही हैं। 3PL, ई-कॉमर्स और खुदरा क्षेत्रों से वेयरहाउसिंग की मांग में वृद्धि से वर्तमान विकास प्रवृत्ति कायम रहने की उम्मीद है।
 

रूस के खिलाफ ईयू के नए प्रतिबंधों से भारतीय रिफाइनरियों पर असर पड़ने की संभावना
रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिबंधों से भारतीय रिफाइनर पर असर पड़ सकता है। आईसीआरए की एक हालिया रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है। रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ (EU) के 18वां प्रतिबंध पैकेज 18 जुलाई से लागू हुआ है।  इसके तहत अब किसी तीसरे देश से आने वाले रूसी कच्चे तेल से बने परिष्कृत उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि कनाडा, नॉर्वे, अमेरिका, ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड को इससे छूट दी गई है।

रेटिंग एजेंसी का मानना है कि इस फैसले से भारतीय रिफाइनरियों पर बड़ा असर पड़ेगा, जिन्होंने वित्त वर्ष 2025 में करीब 14.3 अरब डॉलर मूल्य के पेट्रोलियम उत्पाद EU को निर्यात किया था। भारत रूसी कच्चे तेल का एक प्रमुख रिफाइनर बनकर उभरा है, और उसने रियायती कीमतों का लाभ उठाया है जो पहले 10-16 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में थीं। हालांकि ये छूटें घटकर लगभग 2.5-4 डॉलर प्रति बैरल रह गई हैं, लेकिन नई मूल्य सीमा और अन्य उपायों से ये फिर से बढ़ सकती हैं।

गोवा सरकार ने पांच वर्षों में कैसीनो से 1,661 करोड़ रुपये की फीस अर्जित की
गोवा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ऑनशोर और ऑफशोर कैसीनो से 1,661 करोड़ रुपये से अधिक की आवर्ती शुल्क के रूप में कमाई की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में दी। राज्य में छह ऑफशोर कैसीनो और एक दर्जन से अधिक ऑनशोर कैसीनो है।  आंकड़ों के अनुसार राज्य ने वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान वार्षिक आवर्ती शुल्क के रूप में 186.35 कोरड़ रुपये कमाए। 

माइक्रोसॉफ्ट ने हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले नायरा की सेवाएं बहाल कीं
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने रूसी तेल दिग्गज रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी की सभी सेवाएं- जिसमें ईमेल एक्सेस भी शामिल है - बहाल कर दी हैं। सूत्रों ने बताया कि सेवा निलंबन पर दिल्ली उच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई से ठीक पहले यह कदम उठाया गया है।

इस हफ़्ते की शुरुआत में, माइक्रोसॉफ्ट ने नायरा एनर्जी को अपनी सेवाएं निलंबित कर दीं, क्योंकि यूरोपीय संघ ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों में कंपनी को भी शामिल कर लिया था। इसके जवाब में, नायरा एनर्जी ने अमेरिकी तकनीकी दिग्गज को दिल्ली उच्च न्यायालय में घसीटा, जहां बुधवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी।

हालांकि, स्थिति से परिचित सूत्रों ने बताया कि सुनवाई से पहले, माइक्रोसॉफ्ट ने नायरा के लिए ईमेल, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और अन्य सेवाओं तक पूर्ण पहुंच बहाल कर दी थी। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने नायरा सेवाओं की बहाली की पुष्टि की।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed