Biz Updates: कमर्शियल वाहनों पर GST कटौती से फ्लीट ऑपरेटर्स को राहत, मदुरै से दुबई जा रही फ्लाइट में आई दिक्कत
कमर्शियल वाहनों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किए जाने से फ्लीट ऑपरेटर्स की लागत में कमी आएगी। हालांकि इसके बावजूद नए वाहनों की खरीद अभी काफी कम रहने की संभावना है। क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। एजेंसी के अनुसार, घरेलू फ्लीट ऑपरेटर्स की आय इस वित्त वर्ष में आठ से दस प्रतिशत बढ़ सकती है। बढ़ती घरेलू मांग और आयात से जुड़े माल ढुलाई कार्य से इस वृद्धि को समर्थन मिलेगा।
क्रिसिल ने कहा कि ज्यादा राजस्व और स्थिर मुनाफे से ऑपरेटर्स की नकदी स्थिति सुधरेगी, जिससे उनकी अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल जरूरतें आंशिक रूप से पूरी हो जाएंगी। बाहरी शॉर्ट-टर्म कर्ज पर निर्भरता भी कम रहेगी और नए वाहनों की खरीद मुख्य रूप से लंबी अवधि के कर्ज के जरिए होगी। एजेंसी का अनुमान है कि बढ़ी हुई फ्लीट यूनिटाइजेशन से ऑपरेटिंग मार्जिन 8% से 8.5% के बीच स्थिर रहेंगे।
मदुरै से दुबई जा रही फ्लाइट तकनीकी खामी के कारण चेन्नई में उतरी
मदुरै से दुबई जा रही एक निजी विमान को तकनीकी खामी के चलते सोमवार को यहां चेन्नई एयरपोर्ट पर आपात रूप से उतारा गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान ही विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। बोर्ड पर मौजूद सभी 160 यात्री सुरक्षित हैं।
नई दिल्ली: कृषि शिक्षा में सुधार के लिए रिक्त पदों को तुरंत भरें: चौहान ने आईसीएआर से कहा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को रिक्त पदों को तत्काल भरने का निर्देश दिया, जिससे कृषि शिक्षा में सुधार होगा। यहां राष्ट्रीय कृषि छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखेंगे और कृषि मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
चौहान के हवाले से मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, "कृषि छात्रों के भविष्य से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाना चाहिए।" 2025 की संसदीय समिति की रिपोर्ट से पता चला है कि आईसीएआर को अपने संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्वीकृत कर्मियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, 31 मार्च 2025 तक 3,550 पद रिक्त हैं। अधिकांश रिक्तियां वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर हैं।