सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Can Petrol and Diesel Prices Be Reduced? This is the reason for speculation in the market

Petrol Diesel Price: क्या कम हो सकती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें? बाजार में लग रहे कयास का यह है कारण

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 17 Jan 2024 06:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Petrol Diesel Price: रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकारी तेल कंपनियों का शुद्ध मुनाफा बीते कुछ समय में रिकॉर्ड 75,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया हैं। ऐसे में कंपनियां संभवतः प्रति लीटर 10 रुपये तक का मुनाफा कमा रही हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कंपनियां अपने इस मुनाफे का कुछ हिस्सा आम उपभोक्ताओं के साथ साझा कर सकती हैं।

Can Petrol and Diesel Prices Be Reduced? This is the reason for speculation in the market
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पिक्साबे
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। सितंबर 2023 में जो क्रूड ऑयल 90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था वह जनवरी में फिलहाल 70.668 डॉलर प्रति बैरल के भाव तक फिसल चुका है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पांच से 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकती हैं। हालांकि अब तक पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच से दस रुपये की कटौती कर सकती हैं।

loader
Trending Videos

आइए जानते हैं इन दावों का क्या कारण है? 

वैश्विक बाजार में तेल की कीमत घटने से देसी पेट्रोलियम कंपनियों के मुनाफे में भी इजाफा हुआ है। इसलिए यह दावा किया जा रहा है कि तेल कंपनियां अपने बढ़े मुनाफा का हिस्सा आम आदमी के साथ भी साझा कर सकती हैं। हालांकि तेल कंपनियां ऐसा करेंगी ही यह अब तक साफ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी तेल कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद कीमतों में कटौती का एलान कर सकती हैं। अगर ऐसा वाकई में होता है तो आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


कई रिपोर्ट्स में दावा किया रहा है कि सरकारी तेल कंपनियों का शुद्ध मुनाफा बीते कुछ समय में रिकॉर्ड 75,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया हैं। ऐसे में कंपनियां संभवतः प्रति लीटर 10 रुपये तक का मुनाफा कमा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कंपनियां अपने इस मुनाफे का कुछ हिस्सा आम उपभोक्ताओं के साथ साझा कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार फरवरी महीने की शुरुआत से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा सकती है। 

अप्रैल 2022 के बाद से कीमतों में नहीं किया गया है बदलाव

ऐसे तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के दावे बीते कुछ महीनों में कई बार किए गए हैं पर सच्चाई यह है कि अप्रैल 2022 के बाद से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिसंबर 2023 में भी कई रिपोर्ट्स में कीमतों में कटौती के दावे किए गए थे, हालांकि वे सच साबित नहीं हुए। 


रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में देश की तीन बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मोटा मुनाफा हुआ है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को जुलाई सितंबर तिमाही में 5826.96 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 8244 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। माना जा रहा है कि मुनाफे में यह वृद्धि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और हॉयर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) के कारण हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पेट्रोलियम कंपनियां अपना यह मुनाफा आम आदमी के साथ साझा करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करती हैं या नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed