सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   CBDT Chairman said on the delay in refunds – IT Department is analyzing the wrong claims, payment will be made

Tax Refunds: CBDT चेयरमैन रिफंड में देरी पर बोले- आयकर विभाग गलत दावों का विश्लेषण कर रहा, दिसंबर तक भुगतान…

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 17 Nov 2025 07:22 PM IST
सार

सीबीडीटी चेयरमैन रवी अग्रवाल ने बताया कि आयकर विभाग कुछ मामलों में गतल कटौतियों के दावों का विश्लेषण कर रहा है। अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद वैध रिफंड दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन टैक्सपेयर्स के दावे सही पाए जाएंगे, उन्हें रिफंड मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

विज्ञापन
CBDT Chairman said on the delay in refunds – IT Department is analyzing the wrong claims, payment will be made
रवि अग्रवाल - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीबीडीटी चेयरमैन रवी अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि आयकर विभाग कुछ मामलों में गतल कटौतियों के दावों का विश्लेषण कर रहा है। इसके चलते रिफंड जारी होने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि विभाग उन मामलों का विश्लेषण कर रहा है, जिन्हें सिस्टम ने उच्च मूल्य या लाल झंडी के रूप में चिह्नित किया है क्योंकि इनमें कुछ विशेष कटौतियों का दावा किया गया था। उन्होंने कहा कि हमने करदाताओं को यह भी लिखा है कि अगर वे कुछ भूल गए हैं तो वे संशोधित रिटर्न दाखिल करें।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Export: अक्तूबर में भारत का निर्यात 11.8% घटा, आयात में उछाल; व्यापार घाटा 41.6 अरब डॉलर पर पहुंचा

विज्ञापन
विज्ञापन

शेष रिफंड दिसंबर तक होंगे जारी

अग्रवाल ने भारत मंडपम में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में करदाताओं के लाउंज का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कम मूल्य के रिफंड जारी किए जा रहे हैं। हमने विश्लेषण किया है और पाया है कि कुछ गलत रिफंड या कटौतियों का दावा किया जा रहा था। इसलिए, यह एक सतत प्रक्रिया है। हमें उम्मीद है कि शेष रिफंड इस महीने या दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे।


अग्रवाल ने कहा कि रिफंड में नकारात्मक वृद्धि देखी जा रही है, शायद इसलिए क्योंकि रिफंड के दावे भी कम हो गए हैं। वहीं टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) दरों को युक्तिसंगत बनाया गया है।

रिफंड जारी करने की राशि में आई 18 प्रतिशत की गिरावट 

पिछले सप्ताह तक अद्यतन आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 10 नवंबर के बीच रिफंड जारी करने की राशि लगभग 18 प्रतिशत घटकर 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक रह गई। अग्रवाल ने यह भी कहा कि विभाग और बोर्ड प्रत्यक्ष कर मामलों में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने कई कदम उठाए हैं और हमारे अपीलीय प्राधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं कि लंबित मामलों का निपटारा हो जाए।

40 प्रतिशत से अधिक अपीलों का निपटान किया गया

सीबीडीटी के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान कोविड आदि के कारण लंबित मामले बढ़ गए थे, लेकिन मैं यह साझा कर सकता हूं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 40 प्रतिशत से अधिक अपीलों का निपटान किया गया है और मुझे लगता है कि हम इस वर्ष का समापन बहुत अधिक संख्या में अपीलों के निपटारे के साथ करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed