केंद्र सरकार : पीएलआई योजना से प्रतिस्पर्धी बन सकेगा घरेलू एसी उद्योग, पढ़ें बिजनेस की अन्य महत्वपूर्ण खबरें
सरकार ने बुधवार को इलेक्ट्रिकल वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी पीएलआई योजना के तहत 42 कंपनियों का लाभार्थी के रूप में चयन किया था। दायकिन इंडिया के चेयरमैन केजे जावा ने कहा, योजना के तहत कंपनी का लक्ष्य भारत को अफ्रीका व पश्चिम एशिया के बाजार के लिए उत्पादन का केंद्र बनाना है।

विस्तार
इस सप्ताह के शुरू में इलेक्ट्रिकल वस्तुओं के लिए मंजूर प्रोत्साहन आधारित उत्पादन (पीएलआई) योजना से घरेलू कंपनियों को समान अवसर मिलेंगे। उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेगा।

सरकार ने बुधवार को इलेक्ट्रिकल वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी पीएलआई योजना के तहत 42 कंपनियों का लाभार्थी के रूप में चयन किया था। दायकिन इंडिया के चेयरमैन केजे जावा ने कहा, योजना के तहत कंपनी का लक्ष्य भारत को अफ्रीका व पश्चिम एशिया के बाजार के लिए उत्पादन का केंद्र बनाना है।
घरेलू एसी कंपनी वोल्टास के एमडी-सीईओ प्रदीप बक्शी ने कहा, इससे न सिर्फ भारत का घरेलू विनिर्माण कौशल मजबूत होगा बल्कि प्रतिस्पर्धा करना भी आसान होगा। आइए जानते हैं बिजनेस की अन्य महत्वपूर्ण खबरें...
तीन साल में वस्त्र के निर्यात को 5 गुना करने का लक्ष्य : गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि तकनीक वस्त्रों के निर्यात को तीन साल में दो अरब डॉलर से 5 गुना बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखने का समय आ गया है।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हमें कपड़ा निर्माण में सर्वोत्तम मानकों पर काम करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बने वस्त्रों की गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।
वित्त मंत्रालय ने बजट में टैक्स को लेकर उद्योगों से मांगे सुझाव
वित्त मंत्रालय ने अगले वित्त वर्ष के बजट के लिए उद्योगों और व्यापार निकायों से कराधान पर सुझाव मांगे हैं। व्यापार एवं उद्योग संगठनों को भेजे पत्र में मंत्रालय ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर दोनों की शुल्क संरचना में बदलाव, दरों और कर आधार को व्यापक करने के बारे में सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह भी बताना होगा कि आर्थिक रूप से इनकी क्यों जरूरत है। सुझाव 15 नवंबर, 2021 तक भेजने हैं।
विदेशी मुद्रा भंडार में 1.9 अरब डॉलर इजाफा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 अक्तूबर को 1.919 अरब डॉलर बढ़कर 642.019 अरब डॉलर पहुंच गया। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) बढ़ने से भंडार में इजाफा हुआ है। इस दौरान एफसीए 1.363 अरब डॉलर बढ़कर 578.462 अरब डॉलर पहुंच गया।
आईएलएंडएफएस में अधिग्रहण को मंजूरी
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने गेल को ओएनजीसी त्रिपुरा पावर कंपनी (ओटीपीसी) में दिवालिया हो चुकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) की 26% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिसंबर मध्य से बदलेगा केयर्न एनर्जी का नाम
ब्रिटेन की तेल और गैस कंपनी केयर्न एनर्जी पीएलसी दिसंबर के मध्य से अपना नाम बदलकर कैप्रिकॉन एनर्जी पीएलसी करेगी। उस समय कंपनी का एक अरब डॉलर का पिछली तारीख का कर विवाद बंद हो जाएगा। केयर्न एनर्जी ने अपनी घरेलू इकाई केयर्न इंडिया को 2011 में वेदांता समूह को बेच दिया था।
ग्रामीण बाजारों में बिक्री सुस्त, तेजी का इंतजार
इमामी लिमिटेड ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के काम पर शहरों को लौटने से पिछले तीन से चार सप्ताह से ग्रामीण बाजारों में बिक्री में थोड़ी सुस्ती आई है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक मोहन गोयनका ने कहा कि ग्रामीण बाजार में बिक्री में उछाल आने का इंतजार है।