{"_id":"695512192d42e02f630c30a9","slug":"centre-s-fiscal-deficit-touches-62-3-pc-of-budget-estimate-in-nov-says-govt-data-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fiscal Deficit: केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचा, जानिए क्या कहते हैं सरकार आंकड़े","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Fiscal Deficit: केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचा, जानिए क्या कहते हैं सरकार आंकड़े
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
भारतीय अर्थव्यवस्था।
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
नवंबर के अंत में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा 9.76 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2025-26 के वार्षिक बजट लक्ष्य का 62.3 प्रतिशत है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 52.5 प्रतिशत था। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह बात कही गई है।
Trending Videos
केंद्र का अनुमान है कि 2025-26 के दौरान राजकोषीय घाटा (व्यय और राजस्व के बीच का अंतर) जीडीपी का 4.4 प्रतिशत या 15.69 लाख करोड़ रुपये रहेगा।
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार को नवंबर 2025 तक कुल प्राप्तियों के लिए लगभग 19.49 लाख करोड़ रुपये या संबंधित बजट अनुमान का 55.7 प्रतिशत प्राप्त हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र सरकार की ओर से किया गया कुल व्यय 29.25 लाख करोड़ रुपये (संबंधित बीई 2025-26 का 57.8 प्रतिशत) था, जिसमें से 22.67 लाख करोड़ रुपये राजस्व खाते पर और 6.58 लाख करोड़ रुपये पूंजी खाते पर नवंबर तक खर्च किए गए।