सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Centre to launch nation-wide digital life certificate campaign for pensioners from next month

Pension: पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान अगले महीने से होगा शुरू, 30 नवंबर तक चलेगा अभियान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 13 Oct 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्र सरकार अगले महीने से पेंशनभोगियों के लिए देशव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान चलाएगी। इसमें देशभर के 2,000 जिलों और उपमंडल मुख्यालयों को शामिल किया जाएगा।

Centre to launch nation-wide digital life certificate campaign for pensioners from next month
पेंशन - फोटो : एडोव
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार 1 से 30 नवंबर तक पेंशनभोगियों के लिए देशव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान चलाएगी। इसमें देशभर के 2,000 जिलों और उपमंडल मुख्यालयों को शामिल किया जाएगा। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) का यह चौथा अभियान होगा। पेंशनभोगियों को पेंशन जारी रखने के लिए हर साल नवंबर महीने में जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है।



यह अभियान 19 पेंशन वितरण बैंकों, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी), पेंशनभोगी कल्याण संघों (पीडब्ल्यूए), रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए), दूरसंचार विभाग (डीओटी), रेलवे, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सहयोग से चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य देश के दूरदराज के हिस्सों में प्रत्येक पेंशनभोगी तक पहुंच सुनिश्चित करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्मिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने 1.8 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के विशाल नेटवर्क के जरिये सभी जिलों में डीएलसी शिविरों का आयोजन करेगा। इससे सभी श्रेणी के पेंशनभोगियों को उनके बैंक की परवाह किए बिना उनके घर तक डीएलसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पेंशनभोगी इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी ippbonline.com से हासिल कर सकते हैं। आईपीपीबी के कर्मचारी मोबाइल उपकरणों से लैस हैं जो फिंगरप्रिंट और चेहरे के आधार पर डीएलसी करने में सक्षम हैं।

300 शहरों में कई स्थानों पर लगेंगे शिविर
बयान में कहा गया कि 19 पेंशन वितरण बैंक 300 शहरों में कई स्थानों पर शिविर लगाएंगे। इनमें वृद्ध, दिव्यांग या बीमार पेंशनभोगियों के घरों और अस्पतालों का दौरा भी शामिल है। 57 पंजीकृत पेंशनभोगी कल्याण संघ बैंकों और आईपीपीबी के समन्वय से पेंशनभोगियों को संगठित करने और शिविर आयोजित करने में सहायता करेंगे। बैंक और आईपीपीबी संयुक्त रूप से एसएमएस, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, बैनर और स्थानीय मीडिया कवरेज के जरिये पेंशनभोगियों को डीएलसी जमा करने के विकल्पों के बारे में बताने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। डीडी, एआईआर और पीआईबी टीमें ऑडियो-विजुअल और प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

चौथा डीएलसी अभियान पेंशनभोगियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी पहुंच पहल है। इसका लक्ष्य 2 करोड़ डीएलसी तक पहुंचना है। इसमें फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर बल दिया गया है। इससे देशभर के पेंशनभोगियों के लिए सार्वभौमिक कवरेज और जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित होती है। पिछले साल डीएलसी के तीसरे अभियान के दौरान 800 से अधिक जिलों और शहरों में आयोजित 1,900 शिविरों में रिकॉर्ड 1.62 करोड़ डीएलसी तैयार किए गए। इनमें फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिये 50 लाख से अधिक डीएलसी शामिल हैं। ये उपलब्धियां बैंकों, आईपीपीबी, केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और पीडब्ल्यूए की सक्रिय भागीदारी से संभव हुईं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed