{"_id":"68ed94bac8e9261c8e06bbb3","slug":"silver-shines-bright-prices-double-in-just-10-months-soar-by-89-300-giving-investors-99-returns-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"चांदी की चमक से चकाचौंध बाजार: सिर्फ10 माह में दोगुनी छलांग, 89300 रुपये बढ़ी कीमत, निवेशकों को 99% रिटर्न","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
चांदी की चमक से चकाचौंध बाजार: सिर्फ10 माह में दोगुनी छलांग, 89300 रुपये बढ़ी कीमत, निवेशकों को 99% रिटर्न
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 14 Oct 2025 05:40 AM IST
विज्ञापन

चांदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव नए सिरे से बढ़ने के कारण सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतें फिर नए शिखर पर पहुंच गईं। जनवरी से अब तक यानी सिर्फ 10 महीने में चांदी की कीमतें 89,300 रुपये बढ़कर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। 31 दिसंबर, 2024 को यह 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई थी। यानी चांदी ने इस साल अब तक 99.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इसी प्रकार, सोना भी 10 महीने में 49,000 रुपये महंगा होकर 1.28 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यानी जनवरी से अब तक सोने ने अपने निवेशकों को 62.06 फीसदी रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर, 2024 को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस-मुद्रा) के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, अमेरिका-चीन के बीच नए व्यापारिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आने से सराफा कीमतें बढ़ी हैं। त्योहारी मांग और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी का असर भी कीमतों पर दिख रहा है।
वैश्विक बाजार में भी भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर
वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सोना दो फीसदी बढ़त के साथ 4,084.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी तीन फीसदी के उछाल के साथ 51.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
20 फीसदी तक बढ़ेगी आभूषणों की बिक्री
कामा ज्वेलरी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक कोलिन शाह का कहना है कि सोने की रिकॉर्ड कीमतों के बाद भी त्योहारी सीजन में रत्न-आभूषण की मांग मजबूत बनी रहेगी। हालांकि, बाजार में हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा, पूछताछ के आधार पर 9 कैरेट से 18 कैरेट तक के आभूषणों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है। मौजूदा बाजार परिदृश्य को देखते हुए हमें कुल बिक्री में 18 फीसदी से 20 फीसदी की त्योहारी वृद्धि की उम्मीद है।

इसी प्रकार, सोना भी 10 महीने में 49,000 रुपये महंगा होकर 1.28 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यानी जनवरी से अब तक सोने ने अपने निवेशकों को 62.06 फीसदी रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर, 2024 को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस-मुद्रा) के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, अमेरिका-चीन के बीच नए व्यापारिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आने से सराफा कीमतें बढ़ी हैं। त्योहारी मांग और केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी का असर भी कीमतों पर दिख रहा है।
वैश्विक बाजार में भी भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर
वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सोना दो फीसदी बढ़त के साथ 4,084.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी तीन फीसदी के उछाल के साथ 51.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
20 फीसदी तक बढ़ेगी आभूषणों की बिक्री
कामा ज्वेलरी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक कोलिन शाह का कहना है कि सोने की रिकॉर्ड कीमतों के बाद भी त्योहारी सीजन में रत्न-आभूषण की मांग मजबूत बनी रहेगी। हालांकि, बाजार में हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा, पूछताछ के आधार पर 9 कैरेट से 18 कैरेट तक के आभूषणों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है। मौजूदा बाजार परिदृश्य को देखते हुए हमें कुल बिक्री में 18 फीसदी से 20 फीसदी की त्योहारी वृद्धि की उम्मीद है।