सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Credit Card companies imposed new conditions small charges Increase expenses know details

Credit Card: ये वो क्रेडिट कार्ड नहीं... कंपनियों ने लगाई नई शर्तें; अब छोटे-छोटे चार्ज बदलेंगे खर्चों का गणित

अमर उजाला Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 17 Nov 2025 06:22 AM IST
सार

भारत में खर्च करने की आदत बदलने वाले क्रेडिट कार्ड अब खुद बदल रहे हैं। टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन खरीदारी और मंथली खर्च तक, अगर सब कुछ क्रेडिट कार्ड संभाल रहा है, तो फिर इन बदलावों को जानना जरूरी है, क्योंकि अब खर्च किए गए हर रुपये के बदले मिलने वाले फायदे कम हो रहे हैं।

विज्ञापन
Credit Card companies imposed new conditions small charges Increase expenses know details
क्रेडिट कार्ड में हुए प्रमुख बदलाव - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या आप स्कूल फीस भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं? क्या आपके पास एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त एक्सेस के लिए एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं? क्या वॉलेट में पैसा क्रेडिट कार्ड से डालते हैं? और क्या ऑफर, रिवॉर्ड या पॉइंट्स के लिए सारी ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से करते हैं? तो जरा रुकिए। क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में तमाम बदलाव हुए हैं। ये बदलाव खर्च बढ़ाएंगे और फायदे कम करेंगे।  
Trending Videos


आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2025 में क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्च 2.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। हालांकि, सितंबर के पहले तक क्रेडिट कार्ड से खर्च में बड़ी बढ़त नहीं हुई, तो इस बीच कंपनियों ने अपने कई नियम बदल दिए। सितंबर में जीएसटी कटौती और त्योहारी खरीद के कारण क्रेडिट कार्ड से खरीद में रिकॉर्ड उछाल आया।  
विज्ञापन
विज्ञापन


नए कार्ड की शर्तों और नियमों पर एक नजर
अगर आप नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, या अपने मौजूदा कार्ड को रिन्यू करवा रहे हैं... तो पहले अपने मौजूदा कार्ड या नए कार्ड की शर्तों और नियमों पर एक बार नजर दौड़ा लीजिए। कहीं ऐसा न हो, अगले महीने का बिल आपको परेशान कर दे या एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री की कोशिश में आपकी किरकिरी हो जाए।  

क्रेडिट कार्ड से जुड़े सबसे ताजा बदलाव एसबीआई ने किए हैं। इससे दो करोड़ से ज्यादा कार्ड होल्डर्स प्रभावित होंगे। एसबीआई देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है। कुल 11.33 करोड़ सक्रिय क्रेडिट कार्ड में आधे से ज्यादा कार्ड एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के हैं।  

एसबीआई कार्ड ने 01 नवंबर, 2025 से थर्ड पार्टी एप्स (क्रेड, चेक आदि) से स्कूल/कॉलेज फीस के भुगतान और वॉलेट टॉप-अप पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसी तरह वॉलेट में 1,000 रुपये से ज्यादा जोड़ने पर एक फीसदी शुल्क देना होगा।

बदलावों का क्या असर होगा
क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलावों (जैसे रिवॉर्ड घटना, शुल्क लगना, और लाउंज एक्सेस शर्तों में बदलाव) के बाद, आपको अब पहले से कहीं अधिक जागरूक और रणनीतिक होने की जरूरत है। विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी ने अपने कार्ड पर विभिन्न सुविधाओं में कटौती की है या फीस लगाई है।  

अब जरूरी तथ्यों को ध्यान में रखना होगा

शून्य या कम वार्षिक शुल्क वाले कार्ड चुनें
  • क्योंकि यदि आपका मासिक खर्च मध्यम है, तो लाइफटाइम-फ्री या कम शुल्क वाला कार्ड, जो मामूली रिवॉर्ड देता हो, अक्सर उच्च-शुल्क वाले प्रीमियम कार्ड की तुलना में अधिक समझदारी भरा विकल्प होता है।

अपनी मुख्य खर्च श्रेणियों में उच्च रिवॉर्ड पर ध्यान दें
  • क्योंकि ऐसा कार्ड चुनें, जो उस खर्च या भुगतान पर आपको सबसे अधिक रिवॉर्ड दे, जिनका आप अक्सर उपयोग करते हैं-जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, डाइनिंग (भोजन), या ग्रोसरी। क्योंकि अगर आप यात्रा या लक्जरी खर्चों के लिए आकर्षक रिवॉर्ड देने वाले कार्ड का चयन करते हैं, जिनका आप शायद ही कभी उपयोग करते हैं, तो उससे कोई लाभ नहीं है।

प्रीमियम फीस भुगतान केवल उन्हीं फायदों के लिए करें, जिनका आप उपयोग करते हैं 
  • क्योंकि यदि आप प्रीमियम कार्ड चुन रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, यात्रा बीमा, या विशेष डाइनिंग ऑफर जैसे अतिरिक्त लाभों का उपयोग करेंगे। 2025 में कई प्रीमियम कार्डों ने लाउंज विजिट कम कर दिए हैं या ऐसे लाभ प्राप्त करने के लिए खर्च की सीमा बढ़ा दी है, इसलिए नवीनीकरण से पहले नए नियमों की समीक्षा जरूर करें।

छिपे हुए सरचार्ज वाले कार्डों से बचें
कई बैंक अब वॉलेट टॉप-अप, थर्ड-पार्टी एजुकेशन पेमेंट या बड़े यूटिलिटी बिल पर 1% या उससे अधिक का अतिरिक्त शुल्क ले रहे हैं। इसलिए ऐसे कार्ड चुनें, जहां आपके नियमित लेनदेन इन शुल्कों से या तो मुक्त हों या उन पर न्यूनतम फीस या चार्ज लगाया गया हो।

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ ने क्या कहा?
बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियों के बदलावों से हमेशा अपडेट रहें। क्रेडिट कार्ड का उपयोग बुद्धिमानी से करें। क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने का स्मार्ट तरीका अब समय पर बिल भरना मात्र नहीं है, बल्कि अपनी जेब से छिपी हुई लागतों को दूर रखना भी है। इसलिए क्रेडिट कार्ड के विवरण को बारीकी से पढ़ें, अपने बैंक की फीस को समझें, जहां संभव हो, वहां डायरेक्ट पेमेंट का उपयोग करें।

क्रेडिट कार्ड में हुए प्रमुख बदलाव
 
बैंक/कार्ड नया नियम
SBI कार्ड पार्टी एप्स से शिक्षा भुगतान पर एक फीसदी फीस
SBI कार्ड 1,000 रुपये से ज्यादा के वॉलेट लोड पर एक फीसदी शुल्क
रूपे/बॉब कार्ड लाउंज एक्सेस के लिए तिमाही खर्च की शर्त
एचडीएफसी बैंक 50,000 से अधिक यूटिलिटी बिल, गेमिंग पर 1% शुल्क
कोटक महिंद्रा बैंक निश्चित सीमा से ऊपर फ्यूल लेन देन पर 1 फीसदी सरचार्ज
एसबीआई सिंपली क्लिक स्विगी पर 100 खर्च करने पर 10 के बजाय 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स
एसबीआई कार्ड कॉम्प्लिमेंट्री बीमा कवर बंद
यस बैंक कीवी  कैशबैक केवल 100 के गुणकों में किए गए लेन-देन पर।
रिडेम्पशन न्यूनतम 500 पॉइंट्स

नोट: क्रेडिट कार्ड नियमों में ये बदलाव जनवरी से नवंबर, 2025 के दौरान हुए।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed