सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Pakistan takes steps to stem the falling rupee, imposes new restrictions on dollar purchases

Pakistan: लगातार गिरती रुपये की कीमत को बचाने के लिए पाकिस्तान ने उठाया कदम, डॉलर खरीद पर नई पाबंदियां लागू

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 17 Nov 2025 02:17 PM IST
सार

पाकिस्तान ने डॉलर की किल्लत और रुपये में जारी गिरावट को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के नए निर्देशों के मुताबिक, अब जिन ग्राहकों के पास विदेशी मुद्रा खाता नहीं है, उन्हें बैंक नकद डॉलर नहीं दे पाएंगे। इस कदम से बाजार में डॉलर की बेवजह निकासी पर नियंत्रण मिलेगा और रुपये को स्थिर रखने में मदद होगी।

विज्ञापन
Pakistan takes steps to stem the falling rupee, imposes new restrictions on dollar purchases
पाकिस्तान - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान ने डॉलर की कमी और पाकिस्तानी रुपये की गिरावट को रोकने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने नए नियम जारी किए हैं, जिनमें कहा गया है कि अगर किसी ग्राहक का विदेशी मुद्रा खाता नहीं है, तो बैंक उसे डॉलर में नकद पैसे नहीं देंगे। सरकार का मानना है कि इस कदम से बाजार में डॉलर का अनियंत्रित बहाव रुकेगा और रुपये की कीमत स्थिर रखने में मदद मिलेगी।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Japan: टैरिफ के झटके से जापान की अर्थव्यवस्था पड़ी धीमी, जीडीपी विकास दर छह तिमाहियों में पहली बार नकारात्मक

विज्ञापन
विज्ञापन

मुद्रा विनिमय डीलरों को क्या मिले निर्देश?

साथ ही, उसने सभी मुद्रा विनिमय डीलरों को निर्देश दिया है कि वे ग्राहकों को 500 डॉलर तक ही भुगतान करें। इसके अलावा उन्हें डॉलर की आवश्यकता की पुष्टि करने वाली सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अतिरिक्त डॉलर प्रदान करें। नए निर्देशों के तहत, बैंक अब सीधे खरीदारों के खातों में डॉलर स्थानांतरित करेंगे।


एक्सचेंज कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस निर्णय से यात्रा या अन्य प्रयोजनों के लिए डॉलर की खरीद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन ग्राहकों को डॉलर की आवश्यकता का प्रमाण देना होगा।

विदेशी मुद्रा खाता नहीं होने पर नहीं मिलेगा नकद

बैंक के सर्कुलर में कहा गया है कि कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अब पाकिस्तान के निवासियों को किए जाने वाले सभी विदेशी मुद्रा (एफसीवाई) बिक्री लेनदेन, जो FCY खाते में जमा करने के लिए हों खाता-से-खाता ट्रांसफर के जरिए ही पूरे किए जाएंगे। इसका मतलब है कि जमा के लिए डॉलर खरीदने वाले व्यक्तियों को अब नकद नहीं मिलेगा बल्कि, राशि सीधे उनके खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी। जिनके पास विदेशी मुद्रा खाते नहीं हैं, वे बैंकों से नकद डॉलर नहीं खरीद पाएंगे।

गैलेक्सी एक्सचेंज के सरदार नसीम ने कहा, अगर आप किसी एक्सचेंज कंपनी से एफसीवाई में जमा करने के लिए डॉलर खरीदते हैं, तो कंपनी उस राशि का चेक जारी करेगी, जो बैंक के एफसीवाई खाते में जमा हो जाएगा।

बिना उद्देश्य 500 डॉलर से अधिक की नहीं कर पाएंगे खरीदारी

व्यक्तिगत खरीदार बिना उद्देश्य, सहायक दस्तावेज उपलब्ध कराए 500 डॉलर से अधिक की खरीदारी नहीं कर सकेंगे, व उन्हें बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा। यहां तक कि हज, उमरा या पढ़ाई के लिए जाने वालों को भी 500 डॉलर से अधिक की खरीदारी के लिए पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

मुद्रा विशेषज्ञों का कहना है कि यूरो या पाउंड खरीदने वाले व्यक्तियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ेगा। किसी भी एक्सचेंज कंपनी से खरीदा गया यूरो या पाउंड चेक के जरिए जारी किया जाएगा। इसे खरीदार के FCY खाते में जमा करने पर क्लियर होने में पांच से सात दिन लगेंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed