Japan: टैरिफ के झटके से जापान की अर्थव्यवस्था पड़ी धीमी, जीडीपी विकास दर छह तिमाहियों में पहली बार नकारात्मक
अमेरिकी टैरिफ के कारण जापान की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में तेज गिरावट के साथ सिकुड़ गई। जीडीपी सालाना आधार पर 1.8% घटा। वहीं वार्षिक आधार पर, सितंबर तक तीन महीनों में निर्यात में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई।
विस्तार
जापान की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में तेज गिरावट के साथ सिकुड़ गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ का असर जापानी निर्यात पर दिखा, जिससे देश की आर्थिक रफ्तार थम गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में जापान का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सालाना आधार पर 1.8% घटा। तिमाही आधार पर जीडीपी में 0.4% की गिरावट दर्ज की गई, जो छह तिमाहियों में पहली बार आई आर्थिक संकुचन है।
ये भी पढ़ें: Crude Oil: रूसी तेल पर प्रतिबंध के बावजूद भारतीय रिफाइनरियों की कमाई मजबूत, फिच रेटिंग्स ने दिलाया भरोसा
ताजा गिरावट उम्मीदों से रही कम
वार्षिक आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि तिमाही की यही रफ्तार पूरे साल जारी रहे तो अर्थव्यवस्था कैसी दिखेगी। हालांकि ताजा गिरावट बाजार की उम्मीदों से कम रही, जहां 0.6% की गिरावट का अनुमान था, वहीं वास्तविक गिरावट इससे छोटी रही।
टैरिफ लागू होने से पहले कंपनियों ने ज्यादा माल निर्यात कर लिया था
तिमाही के दौरान सबसे बड़ी मार निर्यात पर पड़ी, जो पिछली तिमाही की तुलना में 1.2% घट गया। रिपोर्ट में बताया गया कि कई कंपनियों ने टैरिफ लागू होने से पहले जितना संभव हो सके उतना माल निर्यात कर लिया था। इससे पिछली तिमाही के निर्यात आंकड़े ऊंचे दिखे।
तीन महीनों में निर्यात में आई 4.5 प्रतिशत की गिरावट
वार्षिक आधार पर, सितंबर तक तीन महीनों में निर्यात में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई। तीसरी तिमाही में आयात में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई। तिमाही के दौरान निजी खपत में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
टैरिफ से जापान की निर्यात-निर्भर अर्थव्यवस्था को लगा झटका
टैरिफ जापान की निर्यात-निर्भर अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका है। इसका नेतृत्व टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन जैसे शक्तिशाली वाहन निर्माता कर रहे हैं, हालांकि ऐसे निर्माताओं ने टैरिफ के प्रभाव से बचने के लिए पिछले कुछ वर्षों में उत्पादन को विदेशों में स्थानांतरित कर दिया है।
अमेरिका ने अब लगभग सभी जापानी आयातों पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। पहले यह टैरिफ 25 प्रतिशत था। जापान को हाल ही में राजनीतिक अनिश्चितता का भी सामना करना पड़ा, जब तक कि अक्तूबर में साने ताकाइची प्रधानमंत्री नहीं बन गई।