सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   CSO data Impact of GST cut retail inflation at record low of 0.25% in October News In Hindi

एनएसओ के आंकड़े: जीएसटी कटौती का असर, अक्तूबर में खुदरा महंगाई 0.25 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 13 Nov 2025 06:45 AM IST
सार

जीएसटी दरों में कमी से खाने-पीने के सामान और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने के कारण अक्टूबर 2025 में खुदरा महंगाई घटकर 0.25% पर आ गई, जो 2012 के बाद सबसे कम है। एनएसओ के मुताबिक, सब्जियों, फलों और अनाज की कीमतों में गिरावट से खाद्य महंगाई (-)5.02% रही, जबकि सितंबर में यह (-)2.33% थी।

विज्ञापन
CSO data Impact of GST cut retail inflation at record low of 0.25% in October News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जीएसटी दरों में कटौती से खाने-पीने के सामान समेत रोजमर्रा की अन्य वस्तुएं सस्ती होने से खुदरा महंगाई अक्तूबर, 2025 में घटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 0.25 फीसदी पर आ गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई का यह आंकड़ा वर्तमान शृंखला (आधार वर्ष 2012) में सबसे कम है। इसमें जनवरी, 2014 से आंकड़े शामिल हैं। खुदरा महंगाई की दर सितंबर, 2025 में 1.44 फीसदी और अक्तूबर, 2024 में 6.21 फीसदी रही थी।
Trending Videos


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बुधवार को आंकड़े जारी कर बताया, सब्जी, फल, अंडा जैसे खाद्य उत्पादों के साथ आम लोगों के उपयोग वाली करीब 380 वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती से महंगाई दर में नरमी आई है। खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर अनुकूल तुलनात्मक आधार प्रभाव का असर भी देखने को मिला। आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों, फल, अनाज समेत अन्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से खाद्य महंगाई अक्तूबर में घटकर शून्य से नीचे 5.02 फीसदी पर आ गई। सितंबर में खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई दर (-)2.33 फीसदी और अक्तूबर, 2024 में 10.87 फीसदी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यूपी-बिहार समेत पांच राज्यों में दर सबसे कम
बिहार -1.97 फीसदी
उत्तर प्रदेश -1.71 फीसदी
मध्य प्रदेश -1.62 फीसदी
असम -1.50 फीसदी
ओडिशा -1.39 फीसदी
  •  हरियाणा : -0.51 फीसदी, दिल्ली : -0.34 फीसदी, उत्तराखंड : 0.88 फीसदी, हिमाचल प्रदेश : 1.24 फीसदी, पंजाब : 1.81 फीसदी और जम्ू-कश्मीर : 2.95 फीसदी।
  •  केरल में खुदरा महंगाई की दर राज्यों में सबसे ज्यादा 8.56 फीसदी रही।

दिसंबर में रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती को मिल सकता है समर्थन: इक्रा
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, खाद्य कीमतों में नरमी के साथ खपत वाली कई वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाए जाने से महंगाई में कमी आई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) 2025-26 के लिए अपने खुदरा महंगाई अनुमान को 2.6 फीसदी से और कम कर सकती है। नायर ने कहा, अक्तूबर के आंकड़े दिसंबर में रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती का समर्थन करेंगे। यह स्थिति तब तक बनी रहेगी, जब तक दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर आश्चर्यजनक रूप से ऊंची न रहे।
 
वस्तुएं सितंबर (%) अक्तूबर (%)
सब्जियां -21.38 -27.57
अनाज 2.06 0.92
तेल-वसा 18.34 11.17
दाल -15.32 -16.15
मसाले -3.07 -3.29
दूध 2.51 2.35
फल 9.93 6.69
मांस-मछली 2.15 1.74
कपड़ा-फुटवियर 2.28 1.70
स्वास्थ्य 4.34 3.86
उत्पाद सितंबर (%) अक्तूबर (%)
चीनी 3.95 4.02
शिक्षा 3.44 3.49
पर्सनल केयर 19.39 23.88
पान-तंबाकू 2.73 2.87

ईंधन-बिजली की महंगाई दर सितंबर की तरह 1.98 फीसदी पर स्थिर रही।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी मिली राहत
खुदरा महंगाई में ग्रामीण और शहरों इलाकों में भी गिरावट दर्ज की गई है। अक्तूबर में ग्रामीण क्षेत्रों में सीपीआई मुद्रास्फीति की दर सितंबर के 1.07 फीसदी से घटकर शून्य से नीचे 0.25 फीसदी पर आ गई। शहरी इलाकों में महंगाई दर 1.83 फीसदी की तुलना में कम होकर पिछले महीने 0.88 फीसदी के स्तर पर आ गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed