सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar election results report: Exit polls sway markets volatility will increase foreign capital outflows

बिहार चुनाव नतीजे पर रिपोर्ट: एग्जिट पोल से झूमा बाजार, असि्थरता से बढ़ेगी विदेशी पूंजी निकासी; राजग हारा तो..

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 13 Nov 2025 06:34 AM IST
सार

बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल से शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखी, पर इनक्रेड की रिपोर्ट के मुताबिक अगर राजग हारता है तो निफ्टी में 5-7% तक गिरावट आ सकती है। राजनीतिक अनिश्चितता और विदेशी पूंजी निकासी से बाजार प्रभावित होगा। रिपोर्ट में कहा गया कि नई सरकार बनने के बाद नीतिगत स्पष्टता लौटने पर बाजार फिर से संभल सकता है।

विज्ञापन
Bihar election results report: Exit polls sway markets volatility will increase foreign capital outflows
बिहार चुनाव एग्जिट पोल 2025 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल से शेयर बाजार में बुधवार को भारी तेजी देखी गई। हालांकि, चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के विपरीत आते हैं, तो शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है।

Trending Videos

इनक्रेड की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की अगर हार हुई, तो निफ्टी में 5-7 फीसदी तक गिरावट आ सकती है। राजनीतिक अनिश्चितता और विदेशी पूंजी निकासी बढ़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्लेषकों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि यह गिरावट ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। किसी भी नई गठबंधन सरकार के तहत नीतिगत स्पष्टता और आर्थिक स्थिरता लौटने पर बाजार में तेजी आएगी। रिपोर्ट में राजग और महागठबंधन के बीच नतीजों में बेहद कम अंतर की ओर इशारा किया गया है। दोनों का वोट शेयर करीब 33 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। अत्यंत पिछड़े वर्गों (ईबीसी) और युवा मतदाताओं के बीच 3-6 फीसदी का बदलाव 100 से अधिक सीमांत निर्वाचन क्षेत्रों में नतीजों को निर्णायक रूप से बदल सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जनसुराज का उदय (करीब 10 फीसदी वोट हासिल करने का अनुमान) राजग के पारंपरिक उच्च जाति और गैर-यादव ओबीसी आधार को तोड़ सकता है। ऐसे नतीजे बाजार की धारणा को अस्थिर कर सकते हैं। इससे निकट भविष्य में गिरावट आ सकती है। रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि एग्जिट पोल के विपरीत नतीजों के कारण बुनियादी ढांचा, रक्षा और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के शेयरों में अस्थायी गिरावट देखी जा सकती है। ये सरकारी पूंजीगत खर्च और नीतिगत निरंतरता के प्रमुख लाभार्थी हैं।

एग्जिट पोल से माहौल बेहतर, आएगी तेजी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निर्णायक जीत के संकेत देने वाले एग्जिट पोल के साथ निवेशकों में माहौल बेहतर हुआ है। इससे शेयर बाजार में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि, ये चुनावी नतीजे शेयर बाजार के लिए निर्णायक ब्रेकआउट के लिए अभी पर्याप्त नहीं हो सकते हैं।

मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, तेज शेयरों का बोलबाला है, जो राजग की जीत, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर आशावाद और अमेरिकी सरकार के शटडाउन के खत्म होने की उम्मीदों वाले एग्जिट पोल से उत्साहित हैं।

नीतिगत निरंतरता और स्थिरता की उम्मीदें मजबूत
कोटक प्राइवेट बैंकिंग ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझानों ने नीतिगत निरंतरता और सरकारी स्थिरता की उम्मीदों को मजबूत किया है। इससे बाजार की धारणा को और बल मिला है। हालांकि, निकट भविष्य में स्थिति सकारात्मक बनी हुई है। इनक्रेड के मुताबिक, बिहार चुनाव के नतीजे आने वाले हफ्तों में राजकोषीय और नीतिगत आश्वासनों में बदलाव ला सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed