सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Updates SEBI Company Profits Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News

Biz Updates: सरकार बोली- कृषि और MSME को कर्ज देने में बैंक तेजी लाएं; तेजी से उभर रहा NSE बिजली वायदा अनुबंध

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 13 Nov 2025 06:39 AM IST
विज्ञापन
Business Updates SEBI Company Profits Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News
बिजनेस न्यूज एंड अपडेट्स - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को सरकारी बैंकों से कृषि और छोटे एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) क्षेत्र को ऋण देने में तेजी लाने पर जोर देने का आदेश दिया है। साथ ही कम लागत वाली जमाओं में वृद्धि को बनाए रखने और जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने को भी कहा है। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम नागराजू ने समीक्षा बैठक में बैंकों से जोखिम प्रबंधन और परिचालन को और मजबूत करने को कहा, ताकि बदलते वित्तीय माहौल में लाभप्रदता बनाए रखी जा सके। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि सरकारी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ सचिव ने बैठक की।
Trending Videos


मूल्य निर्धारण के लिए तेजी से उभर रहा एनएसई का बिजली वायदा अनुबंध
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) के बिजली वायदा अनुबंध देश के बिजली बाजार में मूल्य निर्धारण के लिए एक बेंचमार्क संदर्भ के रूप में तेजी से उभर रहे हैं। यह ऊर्जा व्यापार तंत्र की बढ़ती परिपक्वता और एकीकरण को रेखांकित करता है। बाजार प्रतिभागी तेजी से इसका उपयोग कर रहे हैं। एनएसई ने बताया, 5 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आपूर्ति के लिए 5 करोड़ यूनिट 24 घंटे बिजली की खरीद के लिए रिवर्स नीलामी में टर्म अहेड मार्केट में कीमतें 3,231 से 3,233 रुपये प्रति मेगावॉट घंटा के बीच थीं। ये दरें एनएसई इलेक्ट्रिसिटी मंथली फ्यूचर्स नवंबर, 2025 अनुबंध के अनुरूप थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

अशोक लीलैंड प्रति शेयर एक रुपये देगी लाभांश
अशोक लीलैंड का सितंबर तिमाही में मुनाफा सात फीसदी बढ़कर 820 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को बताया, राजस्व 11,142 करोड़ से बढ़कर 12,577 करोड़ रुपये पहुंच गया। अशोक लीलैंड के बोर्ड ने एक रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है। एमएचसीवी सेगमेंट की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 26,307 इकाई हो गई।

एशियन पेंट्स 4.50 रुपये का देगी लाभांश
एशियन पेंट्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,018.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 46.8 फीसदी अधिक है। राजस्व 6.38 फीसदी बढ़कर 8,513.70 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को बताया, कुल खर्च बढ़कर 7,376.69 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 4.50 रुपये के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी है।

स्पाइसजेट का घाटा बढ़कर 635 करोड़ रुपये
स्पाइसजेट को सितंबर तिमाही में 635.42 करोड़ का घाटा हुआ है। एक साल पहले इसे 447 करोड़ का घाटा हुआ था। विदेशी मुद्रा हानि, खड़े किए गए और फिर से शामिल विमानों से संबंधित अतिरिक्त खर्च और हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध सहित कई कारकों से घाटा बढ़ गया। उड़ान से रोके गए विमानों के बेड़े पर 120 करोड़ का खर्च आया। वापस लौटे विमानों पर 30 करोड़ रुपये का खर्च आया।

एजीआर बकाये पर ठोस समाधान चाहती है वोडा आइडिया
कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के सीईओ अभिजीत किशोर ने कहा, कंपनी 78,500 करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये पर सरकार के साथ काम कर रही है। उसे उम्मीद है कि वह इस मामले में दीर्घकालिक समाधान निकाल लेगी। सीईओ ने कहा, कंपनी धन जुटाने के लिए बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों सहित कई स्रोतों से संपर्क कर रही है। हम उस समाधान की तलाश में हैं, जो सरकार के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप हो।

वेलस्पन के मुनाफे में 93 फीसदी गिरावट
वेलस्पन लिविंग को सितंबर तिमाही में 14.86 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। टैरिफ युद्ध के कारण निर्यात प्रभावित होने से एक साल पहले की तुलना में फायदा 93 फीसदी घट गया है। राजस्व 2,441 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,873 करोड़ रुपये था। कपड़ा व्यवसाय का राजस्व 14.4 फीसदी घटकर 2,322 करोड़ रहा। खर्च घटकर 2,431 करोड़ रुपये रहा।

चीन से आयातित रबर की डंपिंग रोधी जांच
वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीटीआर ने चीन से आयातित हेलो आइसोब्यूटेन और आइसोप्रीन रबर की डंपिंग-रोधी जांच शुरू की है। इसका इस्तेमाल वाहनों में होता है। डीजीटीआर ने कहा, घरेलू विनिर्माता रिलायंस सिबुर इलास्टोमर्स ने चीन से रबर आयात पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने का अनुरोध किया है। अगर डंपिंग से घरेलू उत्पादक को क्षति साबित होती है, तो आयात शुल्क लगाने की सिफारिश की जाएगी।

टाटा मोटर्स का शेयर 28 और ग्रो का 14% ज्यादा भाव पर सूचीबद्ध
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के शेयर बुधवार को 28 फीसदी और ग्रो के शेयर 14 फीसदी अधिक भाव पर सूचीबद्ध हुए। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स कारोबार की लिस्टिंग टाटा मोटर्स के विभाजन के पूरा होने और कंपनी के दो स्वतंत्र सूचीबद्ध संस्थाओं में विभाजित होने के बाद हुई है। यह विभाजन एक अक्तूबर से प्रभावी हुआ है। टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन का शेयर एनएसई पर मूल्य से 28.48 फीसदी ऊपर 335 रुपये पर खुला। बाजार पूंजी 1,22,345 करोड़ रुपये रही। विभाजन के तहत वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय और संबंधित निवेशों को एक कंपनी में स्थानांतरित कर दिया गया। यात्री वाहन व्यवसाय को दूसरी इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed