{"_id":"6850b8085632731938035531","slug":"despite-decline-siam-data-showed-passenger-vehicle-sales-in-may-were-highest-ever-for-second-time-ever-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIAM: गिरावट के बावजूद यात्री वाहनों की दूसरी बार रिकॉर्ड बिक्री, मई में सभी श्रेणी के कुल 2012969 वाहन बिके","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
SIAM: गिरावट के बावजूद यात्री वाहनों की दूसरी बार रिकॉर्ड बिक्री, मई में सभी श्रेणी के कुल 2012969 वाहन बिके
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 17 Jun 2025 06:04 AM IST
विज्ञापन
सार
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने सभी श्रेणी के कुल 20,12,969 वाहन बिके। यह मई, 2024 में बिके 19,76,674 वाहनों से 1.8 फीसदी अधिक है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, रेपो दर में फरवरी से अब तक एक फीसदी की कटौती और सामान्य से अधिक मानसून से वाहन क्षेत्र पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

Automobile Industry
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री मई, 2025 में सालाना आधार पर 0.8 फीसदी घटकर 3,44,656 इकाई रह गई। इस गिरावट के बावजूद यात्री वाहनों की बिक्री मई में अब तक दूसरी बार सबसे ज्यादा रही। एक साल पहले की समान अवधि में 3,47,492 पीवी बिके थे। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने सभी श्रेणी के कुल 20,12,969 वाहन बिके। यह मई, 2024 में बिके 19,76,674 वाहनों से 1.8 फीसदी अधिक है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, रेपो दर में फरवरी से अब तक एक फीसदी की कटौती और सामान्य से अधिक मानसून से वाहन क्षेत्र पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Unemployment: मौसमी बदलावों के कारण मई में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.6% हुई, महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
पीवी की घरेलू बिक्री में मारुति शीर्ष पर
यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में मारुति सुजुकी इंडिया सबसे आगे रही। कंपनी ने मई में कुल 1,35,962 यात्री वाहन बेचे। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक साल पहले के 43,218 की तुलना में 52,431 यात्री वाहन बेचे। ह्यूंडई मोटर इंडिया की बिक्री 49,151 से घटकर 43,861 इकाई रही।
ये भी पढ़ें: Trade Deficit: आयात घटने से व्यापार घाटा कम होकर 21.88 अरब डॉलर; इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निर्यात बढ़ा
दोपहिया बिक्री में 2.2 फीसदी का रहा उछाल
आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री मई में सालाना आधार पर 2.2 फीसदी बढ़कर 16,55,927 इकाई पहुंच गई।
- मोटरसाइकिल की थोक बिक्री 10,39,156 इकाई पर लगभग स्थिर रही। स्कूटर बिक्री 7.1% बढ़कर 5,79,507 इकाई पहुंची।
- तिपहिया वाहनों की बिक्री 3.3 फीसदी घटकर 53,942 इकाई।