सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Domestic investment announcements cross Rs 37 Lakh Crore in last two years: SBI Report

SBI Report: पिछले दो वर्षों में घरेलू निवेश घोषणाएं 37 लाख करोड़ रुपये के पार गईं, एसबीआई की रिपोर्ट में दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 23 Jan 2025 01:06 PM IST
विज्ञापन
सार

SBI Report: वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों के दौरान 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 23 लाख करोड़ रुपये से कहीं अधिक है। यह वृद्धि देश भर में निवेश गतिविधियों में तेजी का संकेत देती है। रिपोर्ट में और क्या है, आइए जानें।

Domestic investment announcements cross Rs 37 Lakh Crore in last two years: SBI Report
भारतीय स्टेट बैंक - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की घरेलू निवेश घोषणाओं में बड़ा इजाफा हो रहा है। पिछले दो वित्तीय वर्षों (वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 24) में इसका आंकड़ा 37 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। वित्तीय वर्ष 21 की 10 लाख करोड़ रुपये की तुलना में घरेलू निवेश योजनाओं में एक महत्वपूर्ण उछाल आया है। इसमें सरकार और निजी क्षेत्र दोनों का योगदान रहा है। 

loader
Trending Videos

वित्तीय वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश का एलान

रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों के दौरान 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 23 लाख करोड़ रुपये से कहीं अधिक है। यह वृद्धि देश भर में निवेश गतिविधियों में तेजी का संकेत देती है। रिपोर्ट के अनुसार निवेश घोषणाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ती ही जा रही है। वित्त वर्ष 21 में उनकी हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत थी जो बढ़कर वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 मेंलगभग 68 प्रतिशत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

कुल निवेश घोषणाओं में निजी क्षेत्र की 70% से अधिक की हिस्सेदारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में भी यह रुझान जारी रहा। निजी क्षेत्र की कुल घोषित निवेशों में 70 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही। इसने कहा "निजी क्षेत्र की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में पिछले वर्ष के 23 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की गई।"

विनिर्माण क्षेत्र के लिए सबसे अधिक परियोजनाओं की हुई घोषणा

रिपोर्ट से पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र में सबसे अधिक परियोजनाएं देखी गईं। FY25 के पहले नौ महीनों दौरान के दौरान कुल 5,97,921 करोड़ रुपये के निवेश की 1,493 घोषणाएं हुईं। बिजली क्षेत्र ने सबसे अधिक निवेश मूल्य आकर्षित किया, जिसमें 13,58,783 करोड़ रुपये की 1,172 परियोजनाएं सामने आईं। खनन क्षेत्र में 56,628 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ 72 परियोजनाएं देखी गईं। तेल और गैस क्षेत्र में 35,623 करोड़ रुपये की 62 परियोजनाएं देखी गईं। ये आंकड़े आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने के चल रहे प्रयासों को दर्शाते हैं, जो आने वाले वर्षों में निरंतर विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed