सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Due to increase in crude palm oil prices FMCG companies increased prices of soap by eight percent

Palm Oil: कच्चे पाम तेल का असर, FMCG कंपनियों ने 8 फीसदी तक बढ़ाए साबुन के दाम; लागत का भार अब ग्राहकों पर

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 30 Nov 2024 02:30 AM IST
विज्ञापन
सार

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के कार्यकारी निदेशक अबनीश रॉय का कहना है कि एफएमसीजी क्षेत्र में आमतौर पर कोई एक कंपनी पहले कीमतें बढ़ाती है, जिसका अनुसरण करते हुए धीरे-धीरे अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ाती हैं। इसी तर्ज पर, एचयूएल और विप्रो के बाद अब अन्य कंपनियां भी जल्द ही साबुन के दाम बढ़ा सकती हैं। 

Due to increase in crude palm oil prices FMCG companies increased prices of soap by eight percent
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 कच्चे पाम तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण दैनिक उपभोग के सामान बनानने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों ने साबुन के दाम 8 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और विप्रो जैसी प्रमुख कंपनियों ने कच्चे तेल की वजह से बढ़ी लागत का भार घटाने के लिए ग्राहकों पर इसका भार डालने का फैसला किया है। 

loader
Trending Videos


नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के कार्यकारी निदेशक अबनीश रॉय का कहना है कि एफएमसीजी क्षेत्र में आमतौर पर कोई एक कंपनी पहले कीमतें बढ़ाती है, जिसका अनुसरण करते हुए धीरे-धीरे अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ाती हैं। इसी तर्ज पर, एचयूएल और विप्रो के बाद अब अन्य कंपनियां भी जल्द ही साबुन के दाम बढ़ा सकती हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डव, लक्स, लाइफबॉय भी महंगे
एचयूएल ने डव, लक्स, लाइफबॉय, लिरिल, पीयर्स, रेक्सोना जैसे ब्रांडों की कीमतों में इजाफा किया है। आयात शुल्क में वृद्धि के साथ पाम तेल के दाम तेजी से बढ़े हैं। पाम तेल मुख्य रूप से इंडोनेशिया व मलयेशिया से आयात होता है। वर्तमान में पाम तेल की कीमत लगभग 137 रुपये प्रति किलो है।

35 फीसदी तक बढ़ी पाम तेल की कीमत
विप्रो कंज्यूमर केयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज खत्री ने कहा, साबुन बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख उत्पाद पाम तेल की कीमतों में सितंबर की शुरुआत से 35 फीसदी तक वृद्धि हुई है। इस कारण प्रमुख कंपनियों ने आंशिक रूप से साबुन के दाम को 7-8 फीसदी तक बढ़ाया है। 

  • सितंबर के दौरान एफएमसीजी कंपनियों ने मार्जिन बढ़ाने के लिए साबुन की कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया था। उन्हें पाम तेल, कॉफी व कोको जैसी कमोडिटी के दाम में वृद्धि का सामना करना पड़ा था। 
  • टाटा कंज्यूमर ने चाय का दाम पहले ही 30 प्रतिशत बढ़ाया था। कंपनी ने कहा, एक बार में ज्यादा दाम बढ़ाने से मांग पर असर होता है। 

ऐसे बढ़ीं उत्पादों की कीमतें

साबुन  दाम पहले अब
लक्स (5 का पैक) 145 रुपये 155 रुपये
लाइफबॉय (5 का पैक) 155 रुपये 165 रुपये
पीयर्स (4 का पैक) 149 रुपये 162 रुपये

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed