सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Exit Polls 2024: BJP crosses majority in projections, there may be loss in these states know details

Exit Polls 2024: अनुमानों में बहुमत पार भाजपा, बिहार व महाराष्ट्र समेत में इन राज्यों में हो सकता है नुकसान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 01 Jun 2024 09:17 PM IST
सार

Exit Polls 2024: जहां सभी एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत और एनडीए की प्रचंड जीत के अनुमान जताए जा रहे हैं, वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां एनडीए को नुकसान होने की बात भी कही जा रही है। इन राज्यों में राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य शामिल हैं।

विज्ञापन
Exit Polls 2024: BJP crosses majority in projections, there may be loss in these states know details
बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे असम सीएम सरमा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। जहां सभी एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत और एनडीए की प्रचंड जीत के अनुमान जताए जा रहे हैं, वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां एनडीए को नुकसान होने की बात भी कही जा रही है। इन राज्यों में राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। आइए एग्जिट पोल के अनुमानों के आधार पर जानते हैं किन राज्यों में एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में कम सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। 

Trending Videos


जहां एक ओर इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा को नुकसान होने का अनुमान है वहीं वहीं इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में बीजेपी को इस बार नुकसान उठाना पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक 10 सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी को इस बार कम से कम दो से अधिक से चार सीटें कम मिलती दिख रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरियाणा में क्लीनस्वीप करते हुए सभी 10 सीटें जीती थीं। हालांकि उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा था।

इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा के अलावे महाराष्ट्र में भी भगवा खेमे को नुकसान हो सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनडीए ने 48 सीटों में 41 सीटें जीती थीं। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 32 सीटें ही मिलने का अनुमान है। दूसरी इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र में 17 से 24 सीटें मिलने की उम्मीद की जा रही है। 

एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र के अलावे बिहार में भी एनडीए को 2019 की तुलना में 2024 में कम सीटें आती दिख रही हैं। पिछली बार 40 सीटों वाले राज्य बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 39 सीटें जीती थीं। इस बार के इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, बिहार में इंडिया गठबंधन को 7-10 सीटें मिलती दिख रही हैं।

इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार  हिमाचल में भी बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है। चार राज्यों में वाले हिमाचल में बीजेपी को 3-4 सीटें मिलने के अनुमान हैं। वहीं एक सीट कांग्रेस जीत सकती है। 2019 लोकसभा चुनाव में हिमाचल में भाजपा ने सभी चार सीटें जीती थीं।

इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक भाजपा को झारखंड में 8-10 सीटें मिल सकती है 14 सीटों वाले झारखंड में बीजेपी को 8-10 सीटें मिल सकती हैं। वहीं यहां इंडिया गठबंधन को चार से छह सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। भाजपा यहां भी 2019 लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed