Business News: विदेशी निवेशकों ने 12146 करोड़ रुपये निकाले, पढ़ें व्यापार जगत की अन्य खबरें
इस्राइल-हमास युद्ध के कारण विदेशी निवेशकों ने इस महीने में अब तक इक्विटी बाजार से 12,146 करोड़ रुपये निकाले हैं। इन निवेशकों ने सितंबर में भी 14,767 करोड़ रुपये की निकासी की थी। हालांकि, डेट बाजार में इन्होंने 5,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

विस्तार
अमेरिकी बॉन्ड की ब्याज दरें बढ़ने और इस्राइल-हमास युद्ध के कारण विदेशी निवेशकों ने इस महीने में अब तक इक्विटी बाजार से 12,146 करोड़ रुपये निकाले हैं। इन निवेशकों ने सितंबर में भी 14,767 करोड़ रुपये की निकासी की थी। हालांकि, डेट बाजार में इन्होंने 5,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस साल मार्च से अगस्त तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 1.74 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

शीर्ष 10 कंपनियों के 1.52 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में सूचीबद्ध शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 1.52 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। इस दौरान सेंसेक्स में 885 अंकों की गिरावट आई थी। सबसे ज्यादा 34,877 करोड़ रुपये का नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। टाटा कसल्टेंसी सर्विसेस का बाजार पूंजीकरण 27,827 करोड़ रुपये घटा। एचयूएल को 18,103 करोड़ और बजाज फाइनेंस को 17,171 करोड़ का घाटा हुआ।
एसएमई: 3540 करोड़ रुपये जुटाए
एसएमई कंपनियों ने आईपीओ के जरिये इस साल में अब तक 3,540 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 139 आईपीओ इस दौरान आए। 2022 में 109 कंपनियों ने 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके साथ ही दो आईपीओ इस हफ्ते खुलने हैं।
गोदरेज का 450 करोड़ का लक्ष्य
गोदरेज इंटीरियो ने वित्त वर्ष 2026 तक 450 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है। उपाध्यक्ष देव सरकार ने कहा, कंपनी दिल्ली-एनसीआर में संगठित फर्नीचर में हिस्सा तीन साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखी है, जो अभी 18% है। दिल्ली-एनसीआर में इसकी वृद्धि दर 15% से ज्यादा है।
वीरहेल्थ: एक शेयर देगी बोनस
वीरहेल्थ केयर को पूर्वी अफ्रीका से रु. 1.36 करोड़ का निर्यात ऑर्डर मिला है। साथ ही कंपनी ने एक पर एक शेयर बोनस को मंजूरी दे दी है। अगले तीन माह में ऑर्डर पूरा करने की उम्मीद है।