सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Foreign investors withdrew Rs 12146 crore business news in hindi

Business News: विदेशी निवेशकों ने 12146 करोड़ रुपये निकाले, पढ़ें व्यापार जगत की अन्य खबरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Mon, 23 Oct 2023 05:23 AM IST
विज्ञापन
सार

इस्राइल-हमास युद्ध के कारण विदेशी निवेशकों ने इस महीने में अब तक इक्विटी बाजार से 12,146 करोड़ रुपये निकाले हैं। इन निवेशकों ने सितंबर में भी 14,767 करोड़ रुपये की निकासी की थी। हालांकि, डेट बाजार में इन्होंने 5,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Foreign investors withdrew Rs 12146 crore business news in hindi
व्यापार समाचार - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी बॉन्ड की ब्याज दरें बढ़ने और इस्राइल-हमास युद्ध के कारण विदेशी निवेशकों ने इस महीने में अब तक इक्विटी बाजार से 12,146 करोड़ रुपये निकाले हैं। इन निवेशकों ने सितंबर में भी 14,767 करोड़ रुपये की निकासी की थी। हालांकि, डेट बाजार में इन्होंने 5,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस साल मार्च से अगस्त तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 1.74 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

loader
Trending Videos

शीर्ष 10 कंपनियों के 1.52 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में सूचीबद्ध शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 1.52 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। इस दौरान सेंसेक्स में 885 अंकों की गिरावट आई थी। सबसे ज्यादा 34,877 करोड़ रुपये का नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। टाटा कसल्टेंसी सर्विसेस का बाजार पूंजीकरण 27,827 करोड़ रुपये घटा। एचयूएल को 18,103 करोड़ और बजाज फाइनेंस को 17,171 करोड़ का घाटा हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

एसएमई: 3540 करोड़ रुपये जुटाए
एसएमई कंपनियों ने आईपीओ के जरिये इस साल में अब तक 3,540 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 139 आईपीओ इस दौरान आए। 2022 में 109 कंपनियों ने 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके साथ ही दो आईपीओ इस हफ्ते खुलने हैं। 

गोदरेज का 450 करोड़ का लक्ष्य
गोदरेज इंटीरियो ने वित्त वर्ष 2026 तक 450 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है। उपाध्यक्ष देव सरकार ने कहा, कंपनी दिल्ली-एनसीआर में संगठित फर्नीचर में हिस्सा तीन साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखी है, जो अभी 18% है। दिल्ली-एनसीआर में इसकी वृद्धि दर 15% से ज्यादा है। 

वीरहेल्थ: एक शेयर देगी बोनस
वीरहेल्थ केयर को पूर्वी अफ्रीका से रु. 1.36 करोड़ का निर्यात ऑर्डर मिला है। साथ ही कंपनी ने एक पर एक शेयर बोनस को मंजूरी दे दी है। अगले तीन माह में ऑर्डर पूरा करने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed