सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold declines Rs 1,500 to Rs 99,250 per 10 g amid weak global cues

Gold-Silver Price: चार दिन की तेजी के बाद लुढ़का सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट; जानें क्या है भाव

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 08 May 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Gold-Silver Price: चार दिन की तेजी के बाद 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 1,550 रुपये घटकर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत भी 740 रुपये घटकर 98,200 रुपये प्रति किलो हो गई। भू-राजनीतिक कारणों से सोने-चांदी की कीमतों में यह गिरावट आई है। 

Gold declines Rs 1,500 to Rs 99,250 per 10 g amid weak global cues
सोने-चांदी का भाव - फोटो : पीटीआई (फाइल)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत में 1,500 रुपये की गिरावट के साथ 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एक दिन पहले 10 ग्राम सोने का भाव 1,00,750 रुपये था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 

Trending Videos


चार दिन की तेजी के बाद 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,550 रुपये गिरकर 98,800 प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक और घरेलू कारणों से सोने में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की, जिससे सुरक्षित निवेश वाले सोने में मुनाफावसूली हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'अनजाने में जूनियर कर्मचारी ने दाखिल किया..' रिलायंस ने वापस लिया ट्रेडमार्क पंजीकरण आवेदन

सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति किलो हो गई। बुधवार को यह 98,940 रुपये पर बंद हुई थी।फ्यूचर्स ट्रेड में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून महीने के सोने के सबसे ज्यादा बिकने वाले अनुबंध की कीमत 383 रुपये घटकर 96,707 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।  

विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड की कीमत 20.69 डॉलर या 0.62 फीसदी गिरकर 3,343.81 डॉलर प्रति औंस हो गई। स्पॉट गोल्ड वह सोना होता है, जिसे तत्काल खरीद और बिक्री के लिए बाजार में ले जाया जाता है, यानी इसका लेन-देन तुरंत किया जाता है।

ये भी पढ़ें: AERA: मुंबई से हवाई यात्रा करना हुआ महंगा, बढ़ाया गया यूडीएफ, घरेलू यात्रा के लिए अब चुकाने होंगे 175 रुपये

कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव जैसे लगातार भू-राजनीतिक जोखिम सोने-चांदी की कीमतों के लिए सहायक कारक बन रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed