सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Govt received 'excellent' response for hardware PLI scheme from cos, says IT Min

Hardware PLI Scheme: 32 कंपनियों ने दिया सरकार को दिया आवेदन, पर इस दिग्गज कंपनी का नाम लिस्ट से गायब

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 30 Aug 2023 08:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Hardware PLI Scheme: वैष्णव ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि आईटी हार्डवेयर के लिए संचालित पीएलआई योजना के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की उम्मीद है। वैष्णव ने कहा, "भारत एक विश्वसनीय आपूर्ति शृंखला भागीदार और मूल्य-वर्धित भागीदार के रूप में उभर रहा है। कंपनियां विनिर्माण और डिजाइन के लिए भारत आकर खुश हैं।"

Govt received 'excellent' response for hardware PLI scheme from cos, says IT Min
अश्विनी वैष्णव - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि एचपी, डेल और लेनोवो समेत 32 कंपनियों ने आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए संचालित 'उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन' (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज एपल ने पीएलआई योजना के लिए अब तक आवेदन नहीं दिया है।

loader
Trending Videos


वैष्णव ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि आईटी हार्डवेयर के लिए संचालित पीएलआई योजना के तहत 3.35 लाख करोड़ रुपये का वृद्धिशील उत्पादन होने की उम्मीद है। वैष्णव ने कहा, "भारत एक विश्वसनीय आपूर्ति शृंखला भागीदार और मूल्य-वर्धित भागीदार के रूप में उभर रहा है। कंपनियां विनिर्माण और डिजाइन के लिए भारत आकर खुश हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि आईटी हार्डवेयर योजना के लिए पीएलआई के तहत अब तक कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने इसे आईटी हार्डवेयर कंपनियों की अच्छी प्रतिक्रिया बताते हुए कहा, 'कंपनियों की यह प्रतिक्रिया अनुमान से कहीं अधिक है।'

आवेदन करने वाली कंपनियों में डेल, एचपी और लेनोवो जैसी वैश्विक कंपनियां शामिल हैं। सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के इरादे से आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत चुनी जाने वाली कंपनियों को सरकार से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

यह योजना इस लिहाज से भी अहम है कि सरकार ने एक नवंबर से लैपटॉप एवं टैबलेट जैसे आईटी उपकरणों के आयात पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की है। अब इन उत्पादों का सीधे आयात नहीं किया जा सकेगा और इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed