{"_id":"64827275aae0b08ee6022a14","slug":"houses-became-costlier-in-43-cities-of-the-country-only-7-declined-buyers-increased-due-to-cheaper-home-loans-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Home Loan: देश के 43 शहरों में मकान हुए महंगे, सिर्फ 7 में रही गिरावट, होम लोन के सस्ता होने से बढ़े खरीदार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Home Loan: देश के 43 शहरों में मकान हुए महंगे, सिर्फ 7 में रही गिरावट, होम लोन के सस्ता होने से बढ़े खरीदार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Fri, 09 Jun 2023 05:59 AM IST
विज्ञापन
सार
देश के 8 प्रमुख आवासीय शहरों में मकानों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। अहमदाबाद में 10.8 फीसदी, बंगलूरू में 9.4 फीसदी, चेन्नई में 6.8 फीसदी, दिल्ली में 1.7 फीसदी और पुणे में 8.2 फीसदी बढ़ी है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Yes Bank
विज्ञापन
विस्तार
देश के 43 शहरों में जनवरी-मार्च तिमाही के बीच मकानों की कीमतों में तेजी आई है। सात शहरों में दाम घटे हैं। नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के मुताबिक, कोरोना के पहले की तुलना में होम लोन अब भी सस्ते हैं। इस वजह से खरीदारों की संख्या बढ़ रही है।
एनएचबी के मुताबिक, देश के 8 प्रमुख आवासीय शहरों में मकानों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। अहमदाबाद में 10.8 फीसदी, बंगलूरू में 9.4 फीसदी, चेन्नई में 6.8 फीसदी, दिल्ली में 1.7 फीसदी, हैदराबाद में 7.9 फीसदी, कोलकाता में 11 फीसदी, मुंबई में 3.1 फीसदी और पुणे में 8.2 फीसदी बढ़ी है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में मकानों की कीमतें 5.8 फीसदी बढ़ी, जो उसके पहले के साल में 5.3 फीसदी थी।
निर्यात लक्ष्य पाने को सस्ते व आसान फंड की जरूरत
उत्पाद और सेवाओं के निर्यात को 2030 तक दो लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने को कारोबार के लिए सस्ते और आसान वित्त की व्यवस्था महत्वपूर्ण है। विदेश व्यापार के अतिरिक्त महानिदेशक एससी अग्रवाल ने कहा, व्यापारियों और सरकार को घरेलू और सीमा पार व्यापार दोनों के लिए आसान वित्त प्राप्त करने जैसे मुद्दों पर काम करना होगा। अग्रवाल ने कहा, दो लाख करोड़ डॉलर के लक्ष्य को पाने और हमें आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत एवं आसान व्यापार वित्त परिवेश बहुत महत्वपूर्ण है।

Trending Videos
एनएचबी के मुताबिक, देश के 8 प्रमुख आवासीय शहरों में मकानों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। अहमदाबाद में 10.8 फीसदी, बंगलूरू में 9.4 फीसदी, चेन्नई में 6.8 फीसदी, दिल्ली में 1.7 फीसदी, हैदराबाद में 7.9 फीसदी, कोलकाता में 11 फीसदी, मुंबई में 3.1 फीसदी और पुणे में 8.2 फीसदी बढ़ी है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में मकानों की कीमतें 5.8 फीसदी बढ़ी, जो उसके पहले के साल में 5.3 फीसदी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्यात लक्ष्य पाने को सस्ते व आसान फंड की जरूरत
उत्पाद और सेवाओं के निर्यात को 2030 तक दो लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने को कारोबार के लिए सस्ते और आसान वित्त की व्यवस्था महत्वपूर्ण है। विदेश व्यापार के अतिरिक्त महानिदेशक एससी अग्रवाल ने कहा, व्यापारियों और सरकार को घरेलू और सीमा पार व्यापार दोनों के लिए आसान वित्त प्राप्त करने जैसे मुद्दों पर काम करना होगा। अग्रवाल ने कहा, दो लाख करोड़ डॉलर के लक्ष्य को पाने और हमें आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत एवं आसान व्यापार वित्त परिवेश बहुत महत्वपूर्ण है।