{"_id":"68ca6b6dbd98b8f4bd0a6142","slug":"i-t-dept-conducts-survey-operation-against-marico-group-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"IT Department: आईटी विभाग ने मैरिको समूह के खिलाफ सर्वेक्षण अभियान चलाया, जानिए क्या है पूरा मामला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
IT Department: आईटी विभाग ने मैरिको समूह के खिलाफ सर्वेक्षण अभियान चलाया, जानिए क्या है पूरा मामला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
IT Department: आईटी विभाग ने बताया कि कर विभाग की टीमें कर चोरी की जांच के तहत मैरिको समूह के वित्तीय दस्तावेजों और लेनदेन की जांच कर रही हैं। आईटी कार्रवाई पर टिप्पणी के लिए कंपनी से तत्काल संपर्क नहीं किया जा सका है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

आयकर विभाग
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आयकर विभाग ने बुधवार को कर चोरी के आरोप में मैरिको समूह के विभिन्न व्यावसायिक परिसरों पर सर्वेक्षण अभियान चलाया। यह कार्रवाई विभाग की मुंबई जांच शाखा की ओर से की जा रही है।

Trending Videos
आईटी विभाग ने बताया कि कर विभाग की टीमें कर चोरी की जांच के तहत कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों और लेनदेन की जांच कर रही हैं। आईटी कार्रवाई पर टिप्पणी के लिए कंपनी से तत्काल संपर्क नहीं किया जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैरिको भारत की अग्रणी उपभोक्ता वस्तु कंपनियों में से एक है जो वैश्विक सौंदर्य और स्वास्थ्य श्रेणियों में काम करती है।
कंपनी के एक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत और एशिया व अफ्रीका के चुनिंदा बाजारों में बेचे गए अपने उत्पादों के जरिए उसने 1.3 बिलियन डॉलर का कारोबार हासिल किया। सर्वेक्षण अभियान के एक हिस्से के रूप में कर विभाग जांचाधीन इकाई के व्यावसायिक परिसर का औचक दौरा करता है।