{"_id":"68ca5aaa66724f5f560dda52","slug":"gst-reforms-will-benefit-the-economy-by-rs-2-lakh-crore-claims-finance-minister-sitharaman-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"GST Reforms: जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में आएंगे दो लाख करोड़ रुपये, वित्त मंत्री सीतारमण ने किया दावा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
GST Reforms: जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में आएंगे दो लाख करोड़ रुपये, वित्त मंत्री सीतारमण ने किया दावा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया है कि नई पीढ़ी की कर व्यवस्था से अर्थव्यवस्था को दो लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी राजस्व 2025 में बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा, जो 2028 में 7.19 लाख करोड़ रुपये था।

निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते लोगों के पास अब पहले से अधिक नकदी उपलब्ध है, जो अन्यथा करों में चली जाती।

Trending Videos
अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर आयोजित आउटरीच और इंटरेक्शन प्रोग्राम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने बताया कि कर सुधारों के बाद 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने वाले 99 फीसदी सामान अब 5 प्रतिशत पर आ गए हैं। वहीं, 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आने वाले 90 प्रतिशत वस्तुएं 18 प्रतिशत स्लैब में शिफ्ट हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इस नई पीढ़ी की कर व्यवस्था में, जिसमें केवल दो स्लैब हैं, अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये आएंगे। लोगों के पास नकदी होगी। मंत्री ने कहा कि जीएसटी राजस्व 2025 में बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा, जो 2028 में 7.19 लाख करोड़ रुपये था। सीतारमण के अनुसार, करदाताओं की संख्या पहले के 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई।