{"_id":"68c9f190c17fd2647609b235","slug":"jefferies-report-indian-stock-market-performed-poorly-compared-to-other-asian-markets-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Report: म्यूचुअल फंड ने संभाल रखा है बाजार, अन्यथा 20 से 30 फीसदी गिर सकते थे शेयर; 1.40 लाख करोड़ की बिकवाली","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Report: म्यूचुअल फंड ने संभाल रखा है बाजार, अन्यथा 20 से 30 फीसदी गिर सकते थे शेयर; 1.40 लाख करोड़ की बिकवाली
अमर उजाला टीम बोनस, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 04:54 AM IST
विज्ञापन
सार
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार का एशिया के दूसरे बाजारों की तुलना में खराब प्रदर्शन घरेलू कंपनियों के शेयरों की महंगे वैल्यूएशन के कारण रहा है। इसके चलते 2025 के बाकी समय में अच्छा कंसॉलिडेशन जारी रह सकता है।

भारतीय शेयर बाजार
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार में पिछले साल अक्तूबर में गिरावट का दौर आया, जिसका असर अब तक देखा जा रहा है। चुनिंदा मौकों को छोड़कर अब भी बाजार में अधिकांश समय उठा-पटक ही बनी हुई है। 2025 के बाकी बचे महीनों में भी यह जारी रह सकता है।

Trending Videos
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार का एशिया के दूसरे बाजारों की तुलना में खराब प्रदर्शन घरेलू कंपनियों के शेयरों की महंगे वैल्यूएशन के कारण रहा है। इसके चलते 2025 के बाकी समय में अच्छा कंसॉलिडेशन जारी रह सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें; NPS-UPS: एनपीएस से यूपीएस में जा सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी, सरकार ने दिया मौका; जानें नियम
बगैर म्यूचुअल फंड के 20-30% गिर सकते थे शेयर
ग्रीड एंड फियर रिपोर्ट के लेखक क्रिस वुड ने कहा कि म्यूचुअल फंड कंपनियां भारतीय शेयरों में भारी निवेश कर रही हैं, जिसके चलते भारतीय बाजार संभला हुआ है। म्यूचुअल फंड निवेश के बगैर, इस साल विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण शेयर की कीमतें 20 से 30 फीसदी और कम हो सकती थीं।
ये भी पढ़ें: Trade: वाणिज्य मंत्रालय बोला- भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर हुई सकारात्मक बातचीत, जल्द नतीजे की उम्मीद
1.40 लाख करोड़ की बिकवाली
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक इस साल अब तक भारतीय शेयरों से शुद्ध रूप से 1,40,394 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं। इस साल 6 महीने विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की है। सितंबर में अब तक विदेशी निवेशक 9,759 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। जुलाई और अगस्त में उन्होंने क्रमश: 17,741 करोड़ और 34,993 करोड़ शेयर के शेयरों की शुद्ध बिकवाली थी।