{"_id":"68c9f3b88c731d3632072eb5","slug":"union-government-set-record-wheat-production-target-of-119-million-tonnes-for-2025-26-crop-year-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wheat: 2025-26 में 11.9 करोड़ टन पहुंच सकता है गेहूं का उत्पादन, पिछले वर्ष की तुलना में 3.47 फीसदी अधिक","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Wheat: 2025-26 में 11.9 करोड़ टन पहुंच सकता है गेहूं का उत्पादन, पिछले वर्ष की तुलना में 3.47 फीसदी अधिक
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 05:03 AM IST
विज्ञापन
सार
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, आगामी 2025-26 रबी मौसम के लिए उत्तर प्रदेश के लिए गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 3.64 करोड़ टन रखा गया है। मध्य प्रदेश को 2.4 करोड़ टन, पंजाब को 1.8 करोड़ टन, राजस्थान को 1.15 करोड़ टन, हरियाणा को 1.15 करोड़ टन और बिहार को 72.5 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है।

गेहूं (सांकेतिक)
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
सरकार ने फसल वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 11.9 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 3.47 फीसदी अधिक है। फसल वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) के लिए 11.5 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। वास्तविक उत्पादन रिकॉर्ड 11.75 करोड़ टन होने का अनुमान है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Trade: वाणिज्य मंत्रालय बोला- भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर हुई सकारात्मक बातचीत, जल्द नतीजे की उम्मीद
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, आगामी 2025-26 रबी मौसम के लिए उत्तर प्रदेश के लिए गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 3.64 करोड़ टन रखा गया है। मध्य प्रदेश को 2.4 करोड़ टन, पंजाब को 1.8 करोड़ टन, राजस्थान को 1.15 करोड़ टन, हरियाणा को 1.15 करोड़ टन और बिहार को 72.5 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। रबी सत्र 2025-26 के दौरान 1.65 करोड़ टन दलहन और 1.51 करोड़ टन तिलहन उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें: Gold and Silver: कमजोर डॉलर के बीच सोने-चांदी कीमतों में तेजी, जानें आज का भाव
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय रबी सम्मेलन के दौरान गेहूं और चावल के बारे में कहा, देश का उत्पादन वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन दलहन और तिलहन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार फसलवार समीक्षा कर रही है और रबी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएगी। मंत्री ने कहा, रबी सत्र के लिए बीज और उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति है। आगामी रबी सत्र में कृषि वैज्ञानिकों की 2,000 से अधिक टीमें तीन अक्तूबर से शुरू होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान नामक रबी अभियान के जरिये किसानों को समय पर जानकारी और मार्गदर्शन देने के लिए उनके पास जाएंगी।