सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   IMF Geeta Gopinath said do not be afraid of challenges, step forward

व्यापार सम्मेलन: गीता गोपीनाथ ने कहा- चुनौती से डरें नहीं, कदम आगे बढ़ाएं

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 05 Apr 2021 04:47 AM IST
विज्ञापन
सार

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री ने एसआरसीसी कॉलेज की बिजनेस कॉन्क्लेव में रखे विचार
  • विद्यार्थियों को चुनौती भरे इस समय में नए विचारों के साथ आगे बढने को कहा
  • एन्त्रपिन्योर कुणाल शाह नौकरी, कौशल की जरुरत पर बल दिया

IMF Geeta Gopinath said do not be afraid of challenges, step forward
गीता गोपीनाथ - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कोविड-19 के इस चुनौती भरे समय में डर को त्याग कर आगे कदम बढ़ाने को कहा है।

loader
Trending Videos


दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स(एसआरसीसी) के दो दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव में वह पहले से रिकॉर्डिड वीडियो केमाध्यम से जुड़ी। दो मिनट के अपने वीडियों में गीता ने कहा कि बीता साल चुनौती भरा था, अब भी चुनौतियां सामने खड़ी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


गीता ने कहा कि चुनौती है तो परिवर्तन भी है, ऐसे में नए आइडिया के साथ आगे बढ़ें। विद्यार्थियों को उन्होंने चुनौती भरे इस समय में समाज के लिए योगदान करने के लिए कहा।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जीवन में रिस्क लें, यह आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। कोविड-19 के समय में अपने को कैसे तैयार करें, यह सीखें, यह भी एक चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए कदमों को आगे बढ़ाएं। इस समय में अवसरों को पकड़ना चाहिए। व्यस्तता के कारण वह सीधे तौर पर इस कॉन्क्लेव में लाइव नहीं जुड़ पाई।

एसआरसीसी कॉलेज में तीन अप्रैल को शुरू हुई ऑनलाइन बिजनेस कॉन्क्लेव का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन क्रैड स्टॉर्टअप फाउंडर कुणाल शाह ने कॉन्क्लेव में विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन बात करते हुए कहा कि समझ के लिए अपने पर जुनून को सवार करना जरूरी है। यदि किसी चीज केलिए जुनून नहीं तो उसे समझ नहीं सकेंगे।

उन्होंने भारत में नौकरी, कौशल की जरुरत पर बल दिया। फेवरेट शब्द से बचने की सलाह की सलाह दी और कहा कि यह एक आसान तरीका है जो कि आपको मूर्ख बनाता है। स्टॉर्टअप शुरू करने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हजारों रास्ते हैं इसे शुरू करने के। स्टॉर्टअप शुरू करने के लिए टैलेंट होना जरूरी है। अपने अंदर किसी भी तरह से जिज्ञासा को शांत ना होने दें। इस कॉन्क्लेव में अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को भी शामिल होना था। लेकिन वह समय की व्यस्तता के कारण शामिल नहीं हुए।

रविवार को कॉन्क्लेव के अंतिम दिन कई वक्ता पहले से रिकॉर्डिड वीडियो के माध्यम से ही जुड़े। कॉन्क्लेव के अंत में देर रात स्टैंडअप कॉमेडियन राहुल सुब्रहमणयम व सिंगर अनुव जैन ने विद्यार्थियों का मनोरंजन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed