सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   In Jaishankar's presence, Macron attacks the US and China, learn what he said about new colonial dominance

France: जयशंकर की मौजूदगी में मैक्रों का अमेरिका-चीन पर वार, ‘नए औपनिवेशिक वर्चस्व’ के बारे में क्या बोले?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 09 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में अमेरिका और चीन को नई औपनिवेशिकता से आगाह किया। मैक्रों ने कहा कि फ्रांस किसी भी तरह के नव-औपनिवेशिक या साम्राज्यवादी रवैये को स्वीकार नहीं करेगा। इस दौरान जयशंकर ने राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं।

In Jaishankar's presence, Macron attacks the US and China, learn what he said about new colonial dominance
विदेश मंत्री एस जयशंकर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों - फोटो : X (@DrSJaishankar)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका और चीन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने नई औपनिवेशिक शक्ति दबदबा को बढ़ावा देने वाले रवैये से पूरी तरह इंकार कर दिया है। मैक्रों ने गुरुवार को पेरिस में फ्रांसीसी दूतावासों के सम्मेलन में कहा कि वे ऐसे किसी भी रुख का समर्थन नहीं करते जो पुराने औपनिवेशवाद जैसा हो या छोटे देशों की संप्रभुता को प्रभावित करे।

Trending Videos

मैक्रों ने अमेरिका पर लगाए गंभीर आरोप

मैक्रों ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह एक स्थापित शक्ति है, लेकिन धीरे-धीरे अपने कुछ सहयोगियों से दूर मुड़ रही है और अंतरराष्ट्रीय नियमों से अलग हो रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में अब महाशक्तियों के बीच दुनिया को बांटने की एक वास्तविक लालसा नजर आ रही है, जो छोटे राज्यों के हितों के लिए खतरनाक है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US Politics: ग्रीनलैंड पर कब्जे की ताक में अमेरिका? ट्रंप 57 हजार लोगों पर लाखों लुटा सकते हैं, बढ़ रही हलचल

मैक्रों की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका की विदेश नीति पर यूरोपीय नेतृत्व में चिंता बढ़ रही है, खासकर नाटो के भीतर और वेनेजुएला व ग्रीनलैंड जैसे विवादों के संदर्भ में। वेनेजुएला में अमेरिका का सैन्य अभियान और ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप प्रशासन की टिप्पणियों ने यूरोपीय राजनयिकों में गहरी सावधानी पैदा कर दी है।

जयशंकर ने मौक्रों से मुलाकात को लेकर क्या बोला?

जयशंकर ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं पहुंचाने में खुशी हुई। उन्होंने कहा कि वैश्विक घटनाक्रमों पर राष्ट्रपति मैक्रों के विचारों की वे गहराई से सराहना करते हैं और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को लेकर उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को भी महत्व देते हैं। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत वैश्विक स्तर पर भारत एआई-इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करने जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed