FTA: भारत-ईयू व्यापार वार्ता तेज, कतर सहित कई देशों के साथ समझौते जल्द पूरे होने की उम्मीद
सूत्रों के अनुसार उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त से मुलाकात कर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चल रही चर्चाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही कतर के साथ वार्ता भी जल्द पूरी होने वाली है। मंत्री गोयल इन चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में कतर की यात्रा कर सकते हैं।

विस्तार
भारत के व्यापार समझौते को लेकर बातचीत इस सप्ताह तेज होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, यूरोपीय संघ (ईयू) की टीम नई दिल्ली पहुंच चुकी है और आज से औपचारिक रूप से वार्ता शुरू हो गई है। इसके साथ ही भारत अन्य द्विपक्षीय साझेदारों के साथ भी बातचीत की नई दौर में प्रवेश करेगा।

ये भी पढ़ें: CBIC: 'छूट वाली पॉलिसियों पर आईटीसी से जुड़ा तंत्र तैयार करने के लिए बीमा कंपनियों से होगी बात', बोलीं सीतारमण
उद्योग मंत्री गोयल ईयू के व्यापार आयुक्त से करेंगे मुलाकात
एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त से मुलाकात कर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चल रही चर्चाओं की समीक्षा करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड, चिली और पेरू के साथ व्यापार वार्ता अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।
कतर के साथ एफटीए पूरा होने की उम्मीद
सूत्रों ने बताया कि कतर के साथ वार्ता भी जल्द पूरी होने वाली है और दोनों पक्षों द्वारा अगले महीने की शुरुआत में प्रस्तावित एफटीए के लिए विचारार्थ शर्तों पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। मंत्री गोयल इन चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में कतर की यात्रा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ITR: आईटीआर रिटर्न दाखिल करने के लिए केवल एक हफ्ते; फॉर्म में देरी और तकनीकी दिक्कतों के कारण अब उठी यह मांग
पिछले पांच वर्षों में हुए कई व्यापार समझौते
भारत ने पिछले पांच वर्षों में कई व्यापार सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें 2021 में लागू भारत-मॉरीशस व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौता (सीईसीपीए), 2022 में भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) और भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ईसीटीए), 2024 में भारत-यूरोपीय ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए), और 2025 में हस्ताक्षरित भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) शामिल है। यह अभी लागू होना बाकी है।
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) के इस वर्ष के अंत में लागू होने की उम्मीद है। जब सभी पक्ष अपनी अनुसमर्थन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
कई अन्य समझौतों पर बातचीत जारी
इस बीच, भारत कई अन्य समझौतों के लिए बातचीत कर रहा है। इनमें भारत-यूरोपीय संघ एफटीए, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए), भारत-श्रीलंका आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौता, भारत-पेरू एफटीए, भारत-चिली सीईपीए, भारत-न्यूजीलैंड एफटीए और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता शामिल हैं। भारत और ओमान के बीच 2023 में शुरू होने वाले एक व्यापक व्यापार समझौते के लिए बातचीत हाल ही में संपन्न हुई है।