सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India exports will be more than last year in 2025, Industry Minister Piyush Goyal claimed

Export: 'टैरिफ के बावजूद 2025 में पिछले वर्ष से अधिक होगा निर्यात', उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का एलान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 29 Aug 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि टैरिफ के बावजूद इस साल भारत का निर्यात पिछले साल से अधिक होगा। पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 824.9 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। गोयल ने कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई उपाय लाएगी।

India exports will be more than last year in 2025, Industry Minister Piyush Goyal claimed
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टैरिफ के बावजूद इस साल भारत का निर्यात पिछले साल से अधिक होगा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को यह दावा किया है। राजधानी दिल्ली में भारत बिल्डकॉन के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही। 

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक, 44 लाख शेयरधारकों के शामिल होने की उम्मीद

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत न झुकेगा, न कमजोर होगा

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि किसी भी प्रकार का भेदभाव भारत के 1.4 अरब नागरिकों के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को प्रभावित करता है। इसे ध्यान में रखते हुए, हम न तो झुकेंगे और न ही कभी कमजोर दिखेंगे। हम साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे और नए बाजारों पर कब्जा करेंगे। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस वर्ष हमारा निर्यात पिछले वर्ष से भी अधिक होगा। 

कुल निर्यात 825 अरब डॉलर के सर्वकालिक स्तर पर पहुंचा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 824.9 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। यह 2023-24 के 778.1 अरब डॉलर के निर्यात की तुलना में 6.01 प्रतिशत की वृद्धि थी। यह भारत के निर्यात के लिए एक नया मील का पत्थर था। वित्त वर्ष 2024-25 का निर्यात सरकार के शुरुआती अनुमान 800 अरब डॉलर से बढ़कर 824.9 अरब डॉलर हो गया। 

वित्त वर्ष 26 के लिए एक ट्रिलियन डॉलर का निर्यात लक्ष्य 

सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 1 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई 2025 में कुल निर्यात 68.25 अरब डॉलर रहा। यह पिछले वर्ष के इसी महीने के 65.31 अरब डॉलर से वृद्धि दर्शाता है।

संचयी और व्यापारिक निर्यात का अनुमान

  • अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान संचयी निर्यात (वस्तुएं और सेवाएं) 277.63 अरब डॉलर होने का अनुमान है। वहीं अप्रैल-जुलाई 2024 में यह 263.83 अरब डॉलर हुआ, जो 5.23 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि है।
  • अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान व्यापारिक निर्यात का संचयी मूल्य 149.20 अरब डॉलर था। वहीं अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान यह 144.76 अरब डॉलर था, जो 3.07 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है।

वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बेहद कम

मंत्री ने कहा कि वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बेहद कम है। उन्होंने उन विश्लेषकों की आलोचना की जो अमेरिकी टैरिफ और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके नकारात्मक प्रभाव के कारण भारत के निर्यात की निराशाजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं।

भारत पर टैरिफ का कम असर पड़ेगा

कोविड-19 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आई स्थिति और 90 के दशक में अमेरिका के आर्थिक प्रतिबंधों का हवाला देते हुए गोयल ने कहा कि विश्लेषकों को यह समझना चाहिए कि भारत एक आयात पर निर्भर अर्थव्यवस्था है। इसलिए अमेरिका को कम निर्यात का भारत पर कम प्रभाव पड़ेगा । उन्होंने विश्वास जताया कि विभिन्न देशों के साथ हाल ही में हुए व्यापार समझौतों से अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी। 

सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय लाएगी

गोयल ने कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई उपाय लाएगी। इससे घरेलू पहुंच का विस्तार होगा और विश्वभर के अन्य बाजारों में पूरक अवसरों की तलाश होगी। इससे हमारी वैश्विक पहुंच बढ़ेगी और इस वर्ष हमारा निर्यात पिछले वर्ष के निर्यात से अधिक हो जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed