सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India Italy Ties: Deputy Prime Minister of Italy met S Jaishankar, discussed taking forward IMEC

India Italy Ties: इटली के उप प्रधानमंत्री ने एस जयशंकर से की मुलाकात, IMEC को आगे बढ़ाने पर हुई बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Sat, 12 Apr 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार

इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो ताजानी शुक्रवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) का काम आगे बढ़ाने को लेकर बात की।

India Italy Ties: Deputy Prime Minister of Italy met S Jaishankar, discussed taking forward IMEC
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करते इटली के उप प्रधानमंत्री। - फोटो : PTI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और इटली के रिश्तों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के नेता आगे आ रहे हैं। इटली के उप प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) का काम आगे बढ़ाने को लेकर बात की। इसके साथ ही व्यापार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया।
Trending Videos


इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो ताजानी शुक्रवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना (जेएसएपी) 2025-29 के ढांचे के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर और ताजानी की मुलाकात हुई। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में जयशंकर और तजानी ने बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। इसमें व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और लोगों से लोगों के बीच संबंध जैसे क्षेत्रों को लेकर बात हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:पीएम मोदी बोले- भारत और ईयू की स्वाभाविक रणनीतिक साझेदारी, सात के अंत तक एफटीए पूरा होने की उम्मीद

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर, दूरसंचार, डिजिटल प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव ईंधन, शिक्षा और युवाओं तथा पेशेवरों की गतिशीलता आदि क्षेत्रों में भारत-इटली सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर और तजानी ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और जेएसएपी से परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। जयशंकर ने इटली के हिंद-प्रशांत पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने का स्वागत किया । इसके अलावा उन्होंने आईएमईईसी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्री ने IMEEC के लिए इटली द्वारा विशेष दूत की नियुक्ति करने की सराहना की।  

भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे का लक्ष्य सऊदी अरब, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप के बीच एक विशाल सड़क, रेलमार्ग और शिपिंग नेटवर्क स्थापित करना है। इसका उद्देश्य एशिया, मध्य पूर्व और पश्चिम को एक करना है। 

ये भी पढ़ें: निर्वासन के खिलाफ अपील करेगा इस्राइल विरोधी महमूद खलील, कोलंबिया विश्वविद्यालय में विरोध का मामला
 

India Italy Ties: Deputy Prime Minister of Italy met S Jaishankar, discussed taking forward IMEC
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करते इटली के उप प्रधानमंत्री। - फोटो : PTI
पीयूष गोयल से भी की मुलाकात
उप प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत-इटली व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी फोरम की सह-अध्यक्षता भी की। इस फोरम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी सहयोग, नवाचार, शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास साझेदारी, सह-उत्पादन और संयुक्त व्यापार उद्यमों को सुविधाजनक बनाना है।

इसके अलावा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार फोरम का भी आयोजन किया गया। इसमें दोनों देशों के विश्वविद्यालयों और अनुसंधान केंद्रों के प्रमुखों ने अनुसंधान एवं नवाचार तथा उच्च शिक्षा सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए भाग लिया। इस दौरान भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और इटली के विवि एवं अनुसंधान मंत्रालय ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed