{"_id":"68a522bde7b2569f9203cee9","slug":"india-post-launches-advanced-postal-technology-worth-5800-crore-rupees-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"APT: अब डाकघर होंगे स्मार्ट, इंडिया पोस्ट ने शुरू की 5800 करोड़ की नई एडवांस्ड पोस्टल तकनीक","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
APT: अब डाकघर होंगे स्मार्ट, इंडिया पोस्ट ने शुरू की 5800 करोड़ की नई एडवांस्ड पोस्टल तकनीक
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 20 Aug 2025 06:50 AM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय डाक की ओर से एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ करते हुए बेहद प्रसन्न हूं। यह भारत की डिजिटल यात्रा में ऐतिहासिक कदम है। 5,800 करोड़ रुपये के निवेश से एपीटी, इंडिया पोस्ट को विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में बदल देगा।

भारतीय डाक विभाग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
अब डाकघर की सेवाएं और तेज होंगी। इंडिया पोस्ट ने देशभर में 5,800 करोड़ की एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) की शुरुआत की है। नई तकनीक से पार्सल और चिट्ठी की रियल-टाइम ट्रैकिंग संभव होगी। इससे लोग किसी भी बैंक से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Lok Sabha: 'तमिलनाडु सरकार ने लोगों को नहीं दिए 2.15 लाख मकान', शिवराज सिंह बोले- ये गरीबों के साथ अन्याय है
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय डाक की ओर से एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ करते हुए बेहद प्रसन्न हूं। यह भारत की डिजिटल यात्रा में ऐतिहासिक कदम है। 5,800 करोड़ रुपये के निवेश से एपीटी, इंडिया पोस्ट को विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में बदल देगा।
ये भी पढ़ें: Alert: इन्सान के दिमाग तक पहुंच जाए अमीबा तो जान बचाना मुश्किल, केरल में तीन मामले सामने आए; लड़की की मौत
सिंधिया ने आगे लिखा, एपीटी पूरी तरह स्वदेशी प्लेटफॉर्म है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की सोच से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि नई तकनीक से रियल-टाइम निर्णय लेना आसान होगा, ई-कॉमर्स की पहुंच बढ़ेगी, ऑटोमेशन से परिचालन लागत घटेगी और नागरिकों को कहीं भी–कभी भी सेवाएं मिल सकेंगी।