सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India Share Market Updates Sensex Nifty Trading USD vs INR values stocks in Gain shares in loss

Share Market Closing: सेंसेक्स में 400 से अधिक, निफ्टी में 140+ अंकों की गिरावट; डॉलर के मुकाबले रुपया भी टूटा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 08 May 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत के शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 411.97 अंक गिरकर 80,334.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 140.60 अंक गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ। इससे पहले दिन के कारोबार की शुरुआत लगभग सपाट रही। सेंसेक्स 180 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, जबकि निफ्टी भी 32 अंकों की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला था। 

India Share Market Updates Sensex Nifty Trading USD vs INR values stocks in Gain shares in loss
सेंसेक्स ओपनिंग बेल - फोटो : Agency
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। बृहस्पतिवार को पूरे दिन के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स 411.97 अंक गिरकर 80,334.81 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.60 अंक गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 84 पैसे टूटकर 85.61 पर बंद हुआ।

Trending Videos


पाकिस्तान के साथ तनाव का दिख रहा असर 
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग कर उत्तर और पश्चिमी भारत में कई जगहों पर हमले करने का असफल प्रयास किया। इसके बाद निवेशकों ने घरेलू बाजारों में जोखिम से बचने का रुख अपनाया। तनाव के बीच पाकिस्तानी शेयर बाजार- कराची स्टॉक एक्सचेंज में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट की खबर है। बहुमूल्य धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बढ़त के साथ हुई थी दिन की शुरुआत
इससे पहले बृहस्पतिवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 181.21 अंक चढ़कर 80,927.99 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 32.85 अंक चढ़कर 24,447.25 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 84.61 पर पहुंच गया। इससे पहले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को पाकिस्तान के करांची शेयर बाजार में भारी गिरावट रही और यह दिन में 6,000 अंकों से ज्यादा टूट गया था।

स्टॉक एक्सचेंज अंतरराष्ट्रीय यूजर्स के लिए बंद
शेयर बाजार से जुड़े एक अन्य अहम घटनाक्रम में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने अंतरराष्ट्रीय यूजर्स के लिए वेबसाइटों को ब्लॉक करने का फैसला लिया। बीएसई प्रवक्ता ने कहा, संभावित साइबर खतरों को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोखिमों की निरंतर निगरानी की जा रही है। एहतियात के तौर पर वेबसाइट ब्लॉक किए गए हैं।

एक दिन पहले भी हरे निशान में रहा भारत का शेयर बाजार
इससे पहले बुधवार को भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमले के बावजूद भारतीय शेयर बाजार तेजी में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 105.71 अंकों की तेजी के साथ 80,746.78 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 2.2 लाख करोड़ बढ़कर 423.50 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़कर बंद हुए, जबकि 12 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स रहे। गिरने वालों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे। बीएसई के कुल 4,046 शेयरों में कारोबार। 2,206 शेयरों में तेजी और 1,683 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 तेजी में और 26 गिरावट में रहे।

रुपया 45 पैसा टूटकर 84.80 पर
भारत-पाक के बीच तनावों से डॉलर की तुलना में रुपया 45 पैसा टूटकर 84.80 पर चला गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा, भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी शिविरों पर हमला किए जाने के बाद रुपये में गिरावट आई, जिससे घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.65 पर खुला और दिन के कारोबार में 84.47 के उच्च और 84.93 के निचले स्तर के बीच रहा।

सोना 1,000 रुपये महंगा होकर फिर एक लाख के पार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी बढ़ने से बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर फिर एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार 1,00,750 पर पहुंच गई। इससे पहले पीली धातु ने 22 अप्रैल को 1,800 रुपये की बढ़त के साथ 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का सार्वकालिक उच्च स्तर छुआ था। उधर, चांदी का भी भाव 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 62.12 डॉलर गिरकर 3,369.65 डॉलर प्रति औंस और चांदी 32.81 डॉलर प्रति औंस पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed