सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India US Trade Talk: Indian Team will visit America this week for trade talks, know what is the update so far

India US Trade Talk: व्यापार वार्ता के लिए भारतीय दल इस हफ्ते अमेरिका का करेगा दौरा, जानें क्या है अपडेट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 13 Oct 2025 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार

India US Trade Talk: भारत के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल व्यापार वार्ता के लिए इस सप्ताह अमेरिका का दौरा करेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

India US Trade Talk: Indian Team will visit America this week for trade talks, know what is the update so far
भारत अमेरिका व्यापार समझौता (प्रतीकात्मक) - फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल व्यापार वार्ता के लिए इस सप्ताह अमेरिका का दौरा करेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।



इससे पहले फरवरी में दोनों देशों के नेताओं ने अधिकारियों को प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत करने का निर्देश दिया था। समझौते का पहला चरण 2025 अक्तूबर-नवंबर तक पूरी करने की योजना बनाई गई थी। अब तक दोनों देशों के बीव व्यापार वार्ता के पांच दौर पूरे हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम इस सप्ताह दौरा करेगी।’’ पिछले महीने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार वार्ता के लिए एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व न्यूयॉर्क में किया था।

उस बैठक के बाद, भारत और अमेरिका ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए वार्ता जारी रखने का निर्णय लिया। दोनों पक्षों ने व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर रचनात्मक बैठकें कीं। यात्रा के दौरान, मंत्री ने संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीर और भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर के साथ बैठकें कीं।

यह वार्ता इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका ने रूसी कच्चा तेल खरीदने के लिए अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारतीय माल पर 25 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ और 25 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगाया है। वर्तमान में भारतीय वस्तुओं पर कुल 50 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया जाता है।

इस समझौते का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।

अमेरिका 2024-25 में लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहेगा, जिसका द्विपक्षीय व्यापार 131.84 बिलियन अमेरिकी डॉलर (86.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात) होगा। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 18 प्रतिशत, आयात में 6.22 प्रतिशत तथा देश के कुल वस्तु व्यापार में 10.73 प्रतिशत है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed