Trade: 'भारत-मैक्सिको के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करेगा', पीयूष गोयल बोले- मिलकर लिखेंगे साझेदारी की नई कहानी
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मैक्सिको के व्यापार समन्वय परिषद के अध्यक्ष फ्रांसिस्को सर्वेटेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और सहयोग के लिए एक मजबूत मंच तैयार करना था।

विस्तार
भारत मैक्सिको के साथ व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने दोनों देशों के बीच गहन सहयोग की मजबूत संभावना पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें: GST Reforms: नई जीएसटी दरों से पैकेज्ड दूध की कीमतों पर कोई असर नहीं, यूएचटी दूध होगा सस्ता; जानिए इसकी वजह
द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा
गोयल ने मैक्सिको के व्यापार समन्वय परिषद के अध्यक्ष फ्रांसिस्को सर्वेटेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और सहयोग के लिए एक मजबूत मंच तैयार करना था।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा कि मैक्सिको के व्यापार समन्वय परिषद के अध्यक्ष फ्रांसिस्को सर्वेटेस से मुलाकात की। हमने भारत-मैक्सिको व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, व्यापार सहयोग को गहरा करने और आपसी विकास के नए अवसरों की खोज पर एक आकर्षक चर्चा की।
Met Mr. Francisco Cervantes, President of the Business Coordination Council of Mexico.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 10, 2025
We had an engaging discussion on strengthening India–Mexico trade & investment ties, deepening business collaborations, and exploring new opportunities for mutual growth. 🇮🇳🇲🇽@FCervantes5 pic.twitter.com/2R03hgwujQ
भारत और मैक्सिको के बीच कई समानताएं
उन्होंने कहा कि भारत और मैक्सिको के बीच कई समानताएं और मूल्यों का प्राकृतिक सामंजस्य है, जो दीर्घकालिक सहयोग की मजबूत नींव बन सकता है। गोयल ने कहा कि हम मानते हैं कि मेक्सिको और भारत स्वाभाविक मित्र, भागीदार और सहयोगी हैं। मैं प्लान मेक्सिको के बारे में पढ़ रहा था और यह भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने और समावेशी एवं सतत विकास प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से काफी मेल खाता है ।
मैक्सिको से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के भारत आने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि जब मैक्सिको और भारत एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो दो देश जिनके इतिहास, संस्कृति, परंपरा, परिवार के प्रति मूल्य, रिश्तों के प्रति मूल्य में इतनी समानताएं हैं, तो मुझे लगता है कि हम सचमुच एक खूबसूरत कहानी लिख सकते हैं। मुझे लगता है कि मैक्सिको-भारत मित्रता और साझेदारी की कहानी आगे बढ़नी चाहिए। गोयल ने यह भी बताया कि साझेदारी को और आगे बढ़ाने के प्रयास जारी हैं, और मैक्सिको से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के भारत आने की उम्मीद है। इस यात्रा से चर्चाओं को आगे बढ़ाने और दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापारिक और आर्थिक सहयोग की पहल को आगे बढ़ाने की संभावना है।