सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India will strengthen trade relations with Mexico, Goyal said together we will write a new story

Trade: 'भारत-मैक्सिको के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करेगा', पीयूष गोयल बोले- मिलकर लिखेंगे साझेदारी की नई कहानी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 11 Sep 2025 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मैक्सिको के व्यापार समन्वय परिषद के अध्यक्ष फ्रांसिस्को सर्वेटेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और सहयोग के लिए एक मजबूत मंच तैयार करना था।

India will strengthen trade relations with Mexico, Goyal said together we will write a new story
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मैक्सिको बिजनेस कोऑर्डिनेशन काउंसिल के अध्यक्ष फ्रांसिस्को सर्वेटे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत मैक्सिको के साथ व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने दोनों देशों के बीच गहन सहयोग की मजबूत संभावना पर प्रकाश डाला। 

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: GST Reforms: नई जीएसटी दरों से पैकेज्ड दूध की कीमतों पर कोई असर नहीं, यूएचटी दूध होगा सस्ता; जानिए इसकी वजह

विज्ञापन
विज्ञापन

द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा

गोयल ने मैक्सिको के व्यापार समन्वय परिषद के अध्यक्ष फ्रांसिस्को सर्वेटेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा की। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और सहयोग के लिए एक मजबूत मंच तैयार करना था।


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा कि मैक्सिको के व्यापार समन्वय परिषद के अध्यक्ष फ्रांसिस्को सर्वेटेस से मुलाकात की। हमने भारत-मैक्सिको व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, व्यापार सहयोग को गहरा करने और आपसी विकास के नए अवसरों की खोज पर एक आकर्षक चर्चा की।

भारत और मैक्सिको के बीच कई समानताएं

उन्होंने कहा कि भारत और मैक्सिको के बीच कई समानताएं और मूल्यों का प्राकृतिक सामंजस्य है, जो दीर्घकालिक सहयोग की मजबूत नींव बन सकता है। गोयल ने कहा कि हम मानते हैं कि मेक्सिको और भारत स्वाभाविक मित्र, भागीदार और सहयोगी हैं। मैं प्लान मेक्सिको के बारे में पढ़ रहा था और यह भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने और समावेशी एवं सतत विकास प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से काफी मेल खाता है । 

मैक्सिको से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के भारत आने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि जब मैक्सिको और भारत एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो दो देश जिनके इतिहास, संस्कृति, परंपरा, परिवार के प्रति मूल्य, रिश्तों के प्रति मूल्य में इतनी समानताएं हैं, तो मुझे लगता है कि हम सचमुच एक खूबसूरत कहानी लिख सकते हैं। मुझे लगता है कि मैक्सिको-भारत मित्रता और साझेदारी की कहानी आगे बढ़नी चाहिए। गोयल ने यह भी बताया कि साझेदारी को और आगे बढ़ाने के प्रयास जारी हैं, और मैक्सिको से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के भारत आने की उम्मीद है। इस यात्रा से चर्चाओं को आगे बढ़ाने और दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापारिक और आर्थिक सहयोग की पहल को आगे बढ़ाने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed