सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Indians' consumption of pulses, cereals declines by 5 pc as spending pattern shifts: SBI Report

SBI Report: घरों में दालों व अनाज पर खर्च पांच फीसदी कम हुआ, शहरों-गांवों में परिवारों की खपत कैसे बदली जानें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 04 Jan 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार

SBI Report: भारतीय घरों के खर्च में पिछले 12 वर्षों के दौरान बड़ा बदलाव आया है। अब लोग खाद्य पदार्थों पर खर्च में कटौती कर गैर खाद्य पदार्थों पर खर्च बढ़ा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के एक शोध अध्ययन में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में भारतीय परिवारों में खर्च से जुड़े कौन से तथ्य सामने आए हैं, आइए जानें।

Indians' consumption of pulses, cereals declines by 5 pc as spending pattern shifts: SBI Report
भारतीय अर्थव्यवस्था। - फोटो : amarujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय घरों के खर्च में पिछले 12 वर्षों के दौरान बड़ा बदलाव आया है। अब लोग खाद्य पदार्थों की तुलना में गैर खाद्य पदार्थों पर अधिक खर्च कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के एक शोध अध्ययन में यह बात सामने आई है। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट से परिवारों के उपभोग में बदलाव के कई रुझानों का पता चला है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय घरों में दालों और अनाज की खपत करीब 5% तक कम हुई है। यह बदलाव शहरी और ग्रामीण, दोनों ही इलाकों में हुआ है।

loader
Trending Videos

देश के शहरों व गांवों में लोगों का उपभोग व्यवहार बदल रहा

रिपोर्ट में कहा गया है, " शहरी और ग्रामीण इलाकों में दालों व अनाज की खपत में 5% से अधिक की महत्वपूर्ण गिरावट आई है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों का उपभोग व्यवहार बदल रहा है। पिछले 12 वर्षों के दौरान शहरों व गांवों दोनों ही क्षेत्रों में लोगों ने खाद्य पदार्थों की तुलना में गैर खाद्य पदार्थों पर अधिक खर्च किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


रिपोर्ट में खाद्य पदार्थों पर खर्च में बड़ी कटौती की बात कही गई है। ग्रामीण इलाकों में खाने-पीने की चीजों पर 2011-12 के दौरान करीब 52.9 प्रतिशत तक खर्च होता था। 2023-24 में खर्च का यह प्रतिशत घटकर 47.04 पर आ गया। इसमें करीब 5.86% की गिरावट दर्ज की गई। इस मामले में शहरी क्षेत्रों में भी कम लेकिन महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई। शहरों में खाने-पीने पर 2011-12 के दौरान करीब 42.62% खर्च होता था, वर्तमान में यह आंकड़ा 2.92% घटकर 39.68% पर आ गया।

गैर खाद्य पदार्थों पर भारतीय परिवारों का खर्च बढ़ा

इसके विपरीत, गैर खाद्य पदार्थों पर भारतीय घरों के खर्च में इजाफा हुआ है। बीते 10-12 वर्षों के दौरान यह 57.38% से बढ़कर 60.32% पर पहुंच गया, इसमें 2.94% की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, साफ-सफाई पर भी भारतीय घरों का खर्च बढ़ा है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता और सफाई के प्रति जागरुकता बढ़ने से इससे जुड़ी सामग्रियों पर अब लोग अधिक खर्च करने लगे हैं।

करों व उपकरों पर लोगों का खर्च घटा

एसबीआई की रिपोर्ट में खपत से जुड़ा एक रोचक तथ्य भी सामने आया, वह यह है कि करों और उपकरों पर भारतीय परिवारों का खर्च घटा है। माना जा रहा है कि यह कमी संभवत: जीएसटी दरों को आसान बनाने के कारण हुई है। इस दौरान, कपड़ों और जूतों पर भी लोगों का खर्च घटा है। पुरानी कर प्रणाली की तुलना में जीएसटी के तहत दरों के कम होने से यह बदलाव आया है।

खाद्य पदार्थों की तुलना में गैर खाद्य पदार्थों पर खर्च बढ़ना, भारत में सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य के बदलने का संकेत है। आमदनी बढ़ने से लोगों के रहन-सहन का स्तर बदला है। स्वच्छता और किफायती कराधान को बढ़ावा देने वाली सरकार की पहलों ने, विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की प्राथमिकता में बदलाव किया है। ये बदलाव भारत में उपभोग व्यवहार के वैश्विक रुझानों के अनुरूप होने के संकेत देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed